जोधपुर.जोधपुर संभाग के सबसे बड़े विश्विद्यालय जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में एनसीसी के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. फिजिकल के बाद भी छात्रों को शामिल नहीं करने के विरोध में बड़ी संख्या में छात्रों ने पहले रातानाडा थाने के पास स्थित एनसीसी इंचार्ज कमल सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन किया.
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय सायं कालीन छात्रों को भी एनसीसी भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की गई. कुछ देर बाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी भी छात्रों के पास पहुंचे. भाटी ने जेएनवीयू प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज करवाया.
कहा कि सायंकालीन कक्षाओं के छात्रों का फिजिकल तथा दस्तावेज की जांच के बाद जब शनिवार को छात्र यहां पहुंचे तो उन्हें शामिल करने से इनकार कर दिया. अब जब यहां जमा हुए तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. ऐसे में मजबूरन एनसीसी इंचार्ज के घर के बाहर धरना देकर विरोध करना पड़ा.
पढ़ें-जोधपुर: JNVU में परीक्षा फीस वसूलने को लेकर छात्रों का प्रदर्शन
रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि छात्रों की मांग जायज है. इवनिंग के छात्रों को भी विश्वविद्यालय में बराबर का हक मिलना चाहिए. पहले इवनिंग के छात्रों को एनसीसी में शामिल किया गया, उनके दस्तावेजों की भी जांच की गई, लेकिन आज छात्रों के पहुंचने पर उन्हें भर्ती प्रक्रिया से अलग कर दिया गया. इसको लेकर छात्रों में रोष है. यदि छात्रों को वापस भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया तो विश्वविद्यालय के छात्र बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे. जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.