राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कचौड़ी के 10 रुपए न देने के चक्कर में छात्रों ने की दुकानदार की पिटाई, घटना CCTV में कैद - जोधपुर खबर

जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के पास हरिओम भोजनालय के दुकान मालिक से कुछ छात्रों ने कचौड़ी को लेकर मारपीट की है. मारपीट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

छात्रों ने दुकानदार को पीटा, Students beat shopkeeper

By

Published : Sep 27, 2019, 9:09 AM IST

जोधपुर.शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से एक मारपीट की घटना का सीसीटीवी सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि तीन, चार लड़के एक आदमी की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार मारपीट करने वाले छात्र जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के हैं.

जोधपुर में कचौड़ी के पैसे मांगने पर छात्रों ने दुकानमालिक को पीटा

असल में जिले के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में भगत की कोठी नाम का एक रेलवे स्टेशन है. जिसके बाहर हरिओम भोजनालय और मोदी टी स्टाल नाम की एक दुकान है. दुकान में कचौड़ी खाने के लिए जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के दो छात्र आए. दुकानदार से उन्होंने तीन कचौड़ी ऑर्डर की. बाद में उन्होंने दुकानदार को 20 रुपए यानि दो कचौड़ी के ही पैसे दिए.

पढ़ें.अहम फैसले : पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर लगेगा 'मंत्री दरबार', सभी जिलों में खुलेंगे सेना भर्ती के निःशुल्क ट्रेनिंग सेंटर

दुकानदार ने छात्रों से 10 रुपए मांगे जिससे छात्र दुकानदार पर भड़क गए. छात्रों ने दुकानदार की पिटाई कर दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस दौरान उन्होंने दुकानदार के गले में पड़ी सोने की चेन भी लेकर भाग गए.

इस मामले में पीड़ित ने शास्त्री नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. पीड़ित ने बताया कि बदमाश छात्रों ने उन्हें धमकी दी है कि मामले में सुलह कर लें. सुलह न करने पर बदमाशों ने बड़ी घटना की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details