राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः लंबे समय बाद स्कूल पहुंचे छात्र, पुष्प वर्षा के साथ हुआ स्वागत - Students welcome showering flowers in Jodhpur

राजस्थान में सोमवार को करीब 11 महीने के बाद कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों को फिर से खोल दिया गया. हालांकि इस दौरान कोविड गाइडलाइन का ख्याल रखा जा रहा है. वहीं स्कूल खुलने पर विद्यालयों में पुष्प वर्षा कर विद्यार्थियों का स्वागत किया गया.

जोधपुर में स्कूल पहुंचे छात्र, Students welcome showering flowers in Jodhpur
जोधपुर में स्कूल पहुंचे छात्र

By

Published : Feb 8, 2021, 5:27 PM IST

जोधपुर. कोरोना वैश्विक महामारी के बीच राजस्थान में संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती जा रही है, जिसके बाद राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सभी कॉलेज और छठी से आठवीं तक के स्कूल को खोलने के निर्देश दिए है. लगभग 11 महीने बाद स्कूल खुलने पर स्कूल आए छात्र-छात्राओं के चेहरे काफी उत्सुक दिखाई दिए. वहीं विद्यालयों में पुष्प वर्षा कर विद्यार्थियों का स्वागत किया गया.

जोधपुर में स्कूल पहुंचे छात्र

लंबे समय बाद स्कूल की क्लास रूम में बैठे विद्यार्थी काफी खुश नजर आए. जोधपुर जिले की बात करें तो 2,316 विद्यालयों में लगभग डेढ़ लाख से अधिक छात्र सोमवार को लगभग 11 महीने बाद स्कूल पहुंचे. शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने बताया कि लंबे समय बाद स्कूल खुलने पर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए. साथ ही उनके ओर से भी दो से तीन सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण किया गया. जहां पर राजस्थान सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार नियमों की पालना होती दिखाई दी.

पढे़ं-प्रतिभाओं को अवसर देने से ही समाज का सर्वांगीण विकास होता है: राज्यपाल कलराज मिश्र

प्रेमचंद सांखला ने बताया कि सभी विद्यालयों को पाबंद किया गया है कि वे लोग अपने विद्यालयों में पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर की बोतल रखेंगे. साथ ही बिना मास्क विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, साथ ही सभी शिक्षकों को बताया गया है कि वे विद्यार्थियों से आग्रह करें कि वे लोग अपना खाने का टिफिन, पानी की बोतल, किताबें दूसरे विद्यार्थियों से शेयर नहीं करें. शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि उनके की ओर से समय-समय पर विद्यालयों में जाकर जांच की जाएगी और सरकार की ओर से जारी किए गए नियमों की पालना नहीं करने वाले विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details