राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET की तैयारी कर रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत, तेल टैंकर ने कुचला

जोधपुर में शुक्रवार शाम को एक तेल के टैंकर ने स्कूटी सवार छात्रा को कुचल दिया. जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई.

जोधपुर में सड़क हादसा, road accident in jodhpur
छात्रा की सड़क हादसे में मौत

By

Published : Sep 11, 2021, 3:02 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 3:43 PM IST

जोधपुर.मंडोर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम को एक तेल के टैंकर ने स्कूटी पर सवार प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली छात्रा को कुचल दिया. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मंडोर थाना पुलिस ने शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया हैं.

पढ़ेंःदर्दनाक सड़क हादसा : एक ही परिवार के 4 महिलाओं की मौत, 12 से अधिक घायल

उपनिरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि नीम का बेरा निवासी उम्मेद सिंह गहलोत की पुत्री पूजा (21) 8 मील के पास स्थित एक लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए रोज सुबह जाती थी. शुक्रवार शाम को जब वह वापस सुरपुरा लौट रही थी उसी समय तिरूपति फैक्ट्री के पास एक तेल टैंकर तेज गति से आया और उसने पूजा की स्कूटी को टक्कर मार दी. गिरने से पूजा टैंकर की चपेट में आ गई जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ः लापरवाही में चली गई सैंकड़ों मछलियों की जान, जिला कलेक्टर ने भी किया दौरा

घटनास्थल के आस-पास के लोगों ने टैंकर का नंबर नोट कर पुलिस को सूचित किया. टैंकर चालक टैंकर घटना के बाद सड़क पर ही छोड़ कर भाग गया. जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया. वह टैंकर खाली कर लौट रहा था. पूजा रीट की आने वाले दिनों में होने वाली परीक्षा की तैयारी कर रही थी. जिसके लिए वह प्रतिदिन सुबह से शाम तक लाइब्रेरी में पढ़ती थी.

Last Updated : Sep 11, 2021, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details