जोधपुर.गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे देश में अलर्ट है. इसी कड़ी में जोधपुर शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के साथ ही जोधपुर एयरपोर्ट पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. वहीं, जोधपुर रेलवे स्टेशन पर भी जीआरपी सघन चेकिंग अभियान चला रही है.
जोधपुर के प्रमुख स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान जारी गणतंत्र दिवस के चलते जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट अलग-अलग थाना क्षेत्रों में होटल चेकिंग अभियान भी चला रही है. यहां पुलिस होटल्स में रहने वाले लोगों के दस्तावेज की जांच कर रही है. गणतंत्र दिवस के चलते जोधपुर शहर में सादी वर्दी में भी अलग-अलग जगहों पर जवानों को तैनात किया गया है.
पढ़ें: बाड़मेर: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
जीआरपी थाने के उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस के 5 दिन पहले से ही रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया था. आरपीएफ डॉग स्क्वायड के साथ सघन चेकिंग कर रही है. रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे अलग-अलग टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है. गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है. साथ ही नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे के लिए कर दिया गया है.