राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में गश्त के दौरान पुलिस पर फेंके पत्थर, तीन गिरफ्तार - attack on Police in Jodhpur

जोधपुर में गश्त के दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य दो की तलाश जारी है. इस पूरे मामले में पुलिस ने राजकार्य में बाधा सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया है.

Stoning on police during patrolling, Stone pelting on police
गश्त के दौरान पुलिस पर फेंके पत्थर

By

Published : Aug 2, 2020, 5:14 PM IST

जोधपुर.शहर में कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख जिला कलेक्टर ने शाम 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू लगाया है. कर्फ्यू नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. शनिवार रात को जोधपुर की बनाड़ थाना पुलिस कर्फ्यू के समय गश्त कर रही थी. इस दौरान पुलिस को तीन से चार युवक दिखाई दिए.

गश्त के दौरान पुलिस पर फेंके पत्थर

जिनके पास पुलिस पहुंची तो उन युवकों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. इस पत्थरबाजी में पुलिस की गाड़ी के शीशे टूटे और कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें भी आई. घटना के बाद पत्थरबाजी करने वाले युवक मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की.

पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 561 नए केस, कुल आंकड़ा 43804...अबतक 703 की मौत

घटना की गंभीरता को देखते हुए बनाड़ थाना अधिकारी अशोक आंजना के निर्देश पर पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस पूरे मामले में तीन आरोपियों को राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस पर पत्थरबाजी करने वाले दो अन्य युवकों की भी पुलिस तलाश कर रही है.

जोधपुर में कोरोना की स्थिति

जोधपुर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले भर में अब तक 7 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. साथ ही इस गंभीर बीमारी से मरने वालों की संख्या 84 हो गई है. वहीं, पूरे प्रदेश की बात करें तो रविवार को 561 नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिवों का आंकड़ा 43 हजार 804 पर पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details