जोधपुर.शहर में कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख जिला कलेक्टर ने शाम 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू लगाया है. कर्फ्यू नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. शनिवार रात को जोधपुर की बनाड़ थाना पुलिस कर्फ्यू के समय गश्त कर रही थी. इस दौरान पुलिस को तीन से चार युवक दिखाई दिए.
जिनके पास पुलिस पहुंची तो उन युवकों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. इस पत्थरबाजी में पुलिस की गाड़ी के शीशे टूटे और कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें भी आई. घटना के बाद पत्थरबाजी करने वाले युवक मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की.
पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 561 नए केस, कुल आंकड़ा 43804...अबतक 703 की मौत