राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: चौराहे के नामकरण को लेकर दो पक्षो में पथराव, घटना सीसीटीवी में कैद

जोधपुर के महामंदिर थाना इलाके के मदेरणा कॉलोनी में रविवार रात को चौराहे के नामकरण को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर पथराव शुरू कर दिया. जिससे एक पक्ष के आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष का भी एक युवक चोटिल हो गया.

rajasthan news  stones on two sides  Quarrel over the naming of the intersection
चौराहे के नामकरण को लेकर दो पक्षो में पथराव

By

Published : Jul 13, 2020, 5:44 AM IST

जोधपुर.शहर के महामंदिर थाना इलाके के मदेरणा कॉलोनी में रविवार रात को चौराहे के नामकरण को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर पथराव शुरू कर दिया. जिससे एक पक्ष के आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष का भी एक युवक चोटिल हो गया. झगड़े और पथराव की सूचना के बाद महामंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले.

घटना सीसीटीवी में कैद

फिलहाल एहतियातन मदेरणा कॉलोनी में पुलिस तैनात कर दी गई है. पुलिस के अनुसार मदेरणा कॉलोनी में बस्ती के लोगों ने चौराहे का नामकरण कर दिया. इस पर दूसरे समुदाय विशेष के लोगों ने आपत्ति की. इसी बात को लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ गाली गलौज की. इसके बाद विवाद बढ़ गया. समुदाय विशेष के 30 से 40 लोगों ने पथराव शुरू कर दिया.

पढ़ें:अजमेर: 5 लाख वसूली मांगने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिससे घरों में बैठे लोगों के साथ ही चौराहे पर खड़े लोगों को चोटें आई. इस दौरान हुए पथराव में 3 से 4 लोग घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष का एक युवक भी चोटिल हो गया विवाद की सूचना के बाद महामंदिर थाना पुलिस और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुँचे लेकिन तब तक सभी लोग अपने घरों में चले गए. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की है. फिलहाल मौके पर शांति है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details