जोधपुर.शहर के महामंदिर थाना इलाके के मदेरणा कॉलोनी में रविवार रात को चौराहे के नामकरण को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर पथराव शुरू कर दिया. जिससे एक पक्ष के आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष का भी एक युवक चोटिल हो गया. झगड़े और पथराव की सूचना के बाद महामंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
फिलहाल एहतियातन मदेरणा कॉलोनी में पुलिस तैनात कर दी गई है. पुलिस के अनुसार मदेरणा कॉलोनी में बस्ती के लोगों ने चौराहे का नामकरण कर दिया. इस पर दूसरे समुदाय विशेष के लोगों ने आपत्ति की. इसी बात को लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ गाली गलौज की. इसके बाद विवाद बढ़ गया. समुदाय विशेष के 30 से 40 लोगों ने पथराव शुरू कर दिया.