राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पत्थर लगने से श्रमिक की मौत से गुस्साए परिजनों का धरना, फैक्ट्री संचालक पर लगाया हत्या का आरोप

पाली जिले के सोजत में बीते 2 मार्च को एक फैक्ट्री में काम कर रहे एक युवक के सिर पर अचानक एक पत्थर लगा, जिसके बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने फैक्ट्री संचालक पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अस्पताल के मोर्चरी के बाहर धरने पर भी बैठे हैं.

जोधपुर की खबर, jodhpur news
पत्थर लगने से श्रमिक की मौत पर परिजनों का धरना

By

Published : Mar 6, 2020, 5:41 PM IST

जोधपुर.पाली जिले के सोजत में एक फैक्ट्री में बीते 2 मार्च को पत्थर काटने की मशीन पर काम करने वाला युवक दिनेश सिर पर पत्थर लगने से घायल हो गया था, जिसे घायल अवस्था में जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां अस्पताल में इलाज के दौरान बीते 4 मार्च को युवक की मौत हो गई.

पत्थर लगने से श्रमिक की मौत पर परिजनों का धरना

मृतक दिनेश की मौत के बाद उसके परिजन जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं. मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. परिजनों का कहना है कि जबतक फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तबतक वह लोग शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे.

पढ़ें- जोधपुर वासियों को मिला ठाकुर जी के साथ होली खेलने का निमंत्रण, शुरू हुआ रंगपंचमी महोत्सव

इधर सूचना मिलते ही पाली के पुलिस अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे. इस संबंध में शुक्रवार को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के बाहर मृतक के परिजनों और समाज के लोगों की ओर से प्रदर्शन किया गया. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन भी किया गया.

मृतक के परिजनों ने इस प्रकरण में राज्य सरकार से दोषी लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की. साथ ही मृतक के परिजनों को 30 लाख रुपए मुआवजा और सरकार की ओर से मृतक की बहन को नौकरी दिलवाने की भी मांग की जा रही है.

इस पूरे मामले पर घटना की जांच कर रहे सहायक पुलिस आयुक्त हेमंत जाखड़ का कहना है कि मृतक अपनी फैक्ट्री में काम कर रहा था. उस दौरान अचानक उसके सिर पर पत्थर आ लगा, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद उसे जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस संबंध में पुलिस ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है और जल्द ही फैक्ट्री संचालक को हिरासत में ले लिया जाएगा.

पढ़ें- राजस्थान हाई कोर्ट में अब जजों की संख्या हुई 27, नवनियुक्त 6 जजों ने ली शपथ

सहायक पुलिस आयुक्त हेमंत जाखड़ का कहना है कि दिनेश के साथ हुई घटना फैक्ट्री में लगे CCTV में कैद है. CCTV फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि दिनेश काम कर रहा था, उस दौरान अचानक से ऊपर की तरफ से एक पत्थर आया जो उसके सिर पर लगा और वह मौके पर घायल हो गया.

जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में शुक्रवार को पाली के तहसीलदार को भी बुलाया गया, जहां मृतक के परिजनों की ओर से तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों की मांग उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दी गई है. फिलहाल उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details