जोधपुर.जोधपुर में झंडे पर बढ़े विवाद ने हंगामे का रूप ले लिया है. तनाव इस कदर बढ़ गया है कि जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है. सोमवार रात झंडे को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई थी. उपद्रव बढ़ते देख पुलिस ने लाठियां भांजी और भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे. मामला सुबह होते ही नमाज अदायगी के बाद बिगड़ गया और कुछ अराजक तत्वों ने पथराव से फिर मामले को हवा दे दी. बढ़ते बवाल पर केन्द्रीय मंत्री और जिले से सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने नाराजगी जताई. भाजपा विधायक व्यास और सांसद शेखावत जालोरी गेट पर धरने पर बैठे, बाद में उठ गए. (Curfew Imposed In Jodhpur On Eid). संवेदनशीलता को देखते हुए शहर में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है. तानव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने भीतरी शहर में रूट मार्च किया. पुलिस ने घटनाक्रम में अब तक 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही करीब 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
गलियां बड़ी चुनौती:उपद्रवियों ने वरिष्ठ विधायक सूर्यकांता व्यास के आवास के नजदीक एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. तनाव बढ़कर भीतरी शहर तक पहुंच गया है. कबूतरों का चौक, सुनारों का बास समेत अन्य जगहों पर दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने खड़े हैं. इस बीच सियासी दल भी अपने तरीके से डील कर रहे हैं. शहर में व्याप्त तनाव के बीच ही केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और पूर्व महापौर घनश्याम ओझा कुछ इलाकों में पहुंचे और लोगों से बातचीत की. भीतरी शहर से निकल कर शेखावत जालोरी गेट चौकी पहुंचे. भीतरी शहर की गलियां पुलिस के लिए चुनौती बन गई है तंग गलियों में गिनती के आदमी से ही भीड़ हो जाती है. इसके बाद आमने-सामने की नारेबाजी माहौल को गरमा रही है. केंद्रीय मंत्री ने पुलिस को भीड़ घरों में भेजने कहा. पुलिस के अधिकारी लगातार रूट मार्च कर रहे हैं.
यहां लगाया गया कर्फ्यू:बिगड़े हालातों को देखते हुए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू (Curfew In 10 Police Stations Of Jodhpur) लगा दिया गया है. इनमे भीतरी शहर के अलावा संवेदनशील इलाकों वाले थानों को भी शामिल (Tension On Eid In Jodhpur) किया है. इनमें जिला पूर्व में सदर कोतवाली, सदरबाजार, उदयमंदिर, नागौरी गेट खंडाफल्सा थाना क्षेत्र एवम जिला पश्चिम के सरदारपुरा, सूरसागर, प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर व देवनगर थान क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.