जोधपुर. एम्स जोधपुर के सर्जिकल ऑंकोलॉजी विभाग में अत्याधुनिक HIPEC (हाइपरथर्मिक इन्ट्रापेरिटोनेल कीमोथेरेपी) मशीन से पेट में फैले हुए कैंसर के दो मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया. सर्जिकल ऑंकोलॉजी विभाग में सह आचार्य डॉ जीवनराम विश्नोई ने बताया कि 42 वर्षीय महिला के अंडाशय (Ovary) का कैंसर बड़ी आंत सहित भीतरी अंगों में फैला गया था, जिन्हें निकाला (Ovary cancer treated by HIPEC Machine) गया.
इस प्रकार के ऑपरेशन को साइटोरेडक्टिव सर्जरी (cytoreductive surgery) कहा जाता है. इसके बाद वहां फैले कैंसर का उपचार cisplatin नामक कीमोथेरेपी की दवा से शुरू किया गया. यह दवा HIPEC मशीन से 42 डिग्री तापमान पर लगातार गर्म करते हुए 90 मिनट तक पूरे पेट में प्रवाहित किया गया. इस तरह की पूरी सर्जरी में टीम को 10 घंटे का समय लगा.
पढ़ें:ETV Bharat Impact: जन्म से ही लीवर, गुर्दे की बीमारी से पीड़ित कृष्णा का जोधपुर एम्स में होगा ऑपरेशन
एम्स के निदेशक डॉ संजीव मिश्रा के अनुसार पेट में फैले हुए ओवेरियन, अपेंडिक्स व बड़ी आंत के कैंसर के लिए ये तकनीक बहुत कारगर है. सामान्यतः ये कैंसर पेट के आसपास के अन्य अंगो में व पेट के अंदर की झिल्ली (पेरिटोनियम) में फैल जाता है. इस प्रकार के कैंसर रक्त से अन्य अंगो में जाने की संभावना कम रहती है. इसलिए इस प्रकार के एडवांस्ड कैंसर को साइटोरेडक्टिव सर्जरी करके पूर्णतया निकालना जरुरी होता है. इसके पश्चात HIPEC मशीन से कीमोथेरेपी की दवा को 42 डिग्री तापमान पर गर्म करके लगातार पेट में ट्यूब्स से प्रवाहित किया जाता है. इससे पेट में मौजूद कैंसर के सूक्ष्मकण पर 42 डिग्री का तापमान व कीमोथेरपी की दवा दोनों ही प्रभावशाली साबित होते हैं.