जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर की स्पेशल क्राइम टीम की सूचना पर पुलिस ने गुड़गांव, जयपुर और दिल्ली से चुराई 3 एसयूवी बरामद (Stolen cars found in jodhpur) की है. तीनों गाड़ियों की नम्बर प्लेट बदली गई और चेसिस नम्बर भी साफ कर दिया गया. इस मामले में बाड़मेर के गुड़ामालानी के नोखड़ा गांव निवासी अशोक कुमार जाट को गिरफ्तार किया है. जबकि 3 आरोपी फरार हो गए. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
सीएसटी के प्रभारी निरीक्षक भरत रावत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि डांगियावास के पास कोकुन्दा ख़ातियासनी रोड पर 3 चोरी की एसयूवी खड़ी है. इस पर डांगियावास थाना पुलिस के साथ सीएसटी की टीम ने गुरुवार को मौके पर जाकर कार्रवाई शुरू की तो पुलिस को देख कर गाड़ियों के पास खड़े बदमाश भागने लगे. इसके बाद पुलिस की टीम ने पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया, जबकि तीन भागने में कामयाब हो गए. पुलिस को मौके पर दो स्कॉर्पियो और एक ब्रेजा मिली. कार पर राजस्थान के अजमेर, चौमू और भरतपुर जिले की नम्बर प्लेट लगी थी. सभी गाड़ियों के इंजन चेसिस नंबर भी साफ कर दिए गए थे, लेकिन अन्य जगह पर अंकित चेसिस नंबर से मिलान करने पर पाया गया कि जिस गाड़ी पर अजमेर के नंबर प्लेट लगी थी.