जोधपुर/जयपुर. जयपुर में आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल की चोरी हुई स्कॉर्पियो 24 घंटे में ही बरामद कर ली गई. खास बात यह है कि यह कार मुख्यमंत्री के गृह जिले के गांव से बरामद की गई है और इसकी सूचना भी पुलिस ने नहीं बल्कि आरएलपी कार्यकर्ता ने ही विधायक को दी. अब आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल इसके लिए पुलिस को नहीं बल्कि सोशल मीडिया और मीडिया से जुड़े लोगों को धन्यवाद दे रहे हैं. वहीं, सोमवार को आरएलपी के 3 विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को अपना समर्थन और वोट दिया है. यह जानकारी नारायण बेनीवाल और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग ने दी.
बेनीवाल के अनुसार जहां यह गाड़ी खड़ी मिली उसकी सूचना आरएलपी के ही एक कार्यकर्ता ने उन्हें फोन पर दी और फिर पुलिस को भी सूचना दी. बेनीवाल की मानें तो प्रदेश में इस प्रकार के वाहन चुराने वाला एक गैंग सक्रिय है जो वहां चुरा कर उसका उपयोग तस्करी में कर गाड़ियां इधर-उधर छोड़ देता होगा. बेनीवाल ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और चोरी-डकैती की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई और यह भी कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में इस प्रकार की घटनाएं काफी बढ़ गई है. गहलोत सरकार के राज में न विधायक सुरक्षित है और न ही पुलिसकर्मी.
RLP विधायक की चोरी हुई कार बोरुंदा में मिली बता दें कि रविवार सुबह आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल ने जयपुर के पुलिस थाने में अपनी स्कॉर्पियो कार चोरी होने का मामला दर्ज कराया था. सोमवार सुबह 7 बजे उन्हें जोधपुर के ही एक कार्यकर्ता ने उनकी गाड़ी लावारिस अवस्था में मिलने की सूचना दी थी. उनकी स्कॉर्पियो रविवार रात जोधपुर के बोरुंदा थाना क्षेत्र में मिली है. बदमाशों ने गाड़ी चोरी करने के बाद उसकी नंबर प्लेट के उपर गुजरात का नंबर लगा दिया था. दरअसल पुलिस को रविवार रात सूचना मिली थी कि गोटन रोड पर एक भट्टे के बाहर स्कॉर्पियो खड़ी है. जिसकी जांच में पता चला है कि वह गाड़ी जयपुर से चोरी हुई है. इस पर पुलिस फौरान एक्शन में आकर गाड़ी को बरामद कर आरोपियों की (Jodhpur police found Narayan Beniwal car) तलाश शुरू की.
पढ़ें.MLA Luxury Car Stolen: हनुमान बेनीवाल के भाई और आरएलपी एमएलए की लग्जरी कार चोरी
थानाधिकारी हुकुम गिरी ने बताया कि गोटन रोड स्थित भट्टे पर खड़ी स्कॉर्पियो के गेट खुले थे. नंबर प्लेट गाड़ी के अंदर रखी हुई थी, और गाड़ी में लोकतांत्रिक पार्टी के झंडे एवं बैनर लगे हुए थे. चेसिस नंबर के जरिए गाड़ी के बारे में पता किया गया तो जानकारी मिली कि गाड़ी जयपुर की है. फिलहाल विधायक नारायण बेनिवाल की चोरी हुई गाड़ी को थाने में रखा गया है. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है.