राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में होम क्वॉरेंटाइन मरीजों की चेकिंग के लिए 'हर घर दस्तक' देगी पुलिस - Jodhpur corona virus news

जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन करने के बावजूद कई लोगों के बाहर घूमने की शिकायत आ रही थी जिसे देखते हुए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की डीसीपी ईस्ट जिला पुलिस ने एक नए अभियान की शुरुआत की है. जिसके बाद अब बीट कांस्टेबल सहित थाना अधिकारी को भी निरंतर होम क्वॉरेंटाइन किए गए मरीजों को चेक करने के निर्देश दिए हैं.

Jodhpur Home Quarantine News, जोधपुर होम क्वॉरेंटाइन न्यूज
"हर घर दस्तक" देगी पुलिस

By

Published : Jul 14, 2020, 10:58 PM IST

जोधपुर.शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. साथ ही कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को अपने ही घरों में होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. लेकिन, होम क्वॉरेंटाइन करने के बावजूद भी कई लोगों के बाहर घूमने की शिकायत के बाद जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की डीसीपी ईस्ट जिला पुलिस ने एक नए अभियान की शुरुआत की है. जिस अभियान का नाम रखा है 'हर घर दस्तक'.

"हर घर दस्तक" देगी पुलिस

इस अभियान के तहत जिस थाना क्षेत्र में होम कॉल अटेंड किए गए मरीज है. उन मरीजों के घर के बाहर एक पेपर लगाया जाएगा और उस इलाके के बीट कांस्टेबल सहित थाना अधिकारी को भी निरंतर होम क्वॉरेंटाइन किए गए मरीजों को चेक करने के निर्देश दिए हैं.

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि होम क्वॉरेंटाइन किए गए घर के बाहर लगे पेपर पर जो भी कांस्टेबल अधिकारी घर को चेक करने के लिए जाएगा वह उस पर अपना नाम, दिनांक, समय और हस्ताक्षर करेगा. जिससे कि समय-समय पर उस जगह पर पुलिस की मौजूदगी रहेगी साथ ही पुलिस की ओर से मौके पर जाकर चेक भी किया जाएगा, की होम क्वॉरेंटाइन किया गया मरीज घर पर है या नहीं.

पढे़ं-Corona Update: जयपुर से आगे निकला जोधपुर, 635 नए केस आए सामने, कुल आंकड़ा 25,571

पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने बताया कि गस्त के दौरान या फिर पुलिसकर्मी अपने निजी वाहन से अगर उस घर के सामने से गुजरता है, तो उसे वहां जाकर होम क्वॉरेंटाइन किए गए परिवार को चेक करना होगा. साथ ही उस पेपर पर हस्ताक्षर करने होंगे जिसकी प्रतिदिन रिपोर्ट डीसीपी को भेजी जाएगी. देखा जाए तो होम क्वॉरेंटाइन किए गए मरीजों से संक्रमण आसपास के लोगों में ना पहले जिसको लेकर जोधपुर पुलिस द्वारा इस अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत संक्रमित मरीजों पर पुलिस की नजर रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details