जोधपुर.कोरोना के समय पूरे देश में ऑक्सीजन को लेकर मारामारी चल रही थी. इस दौरान जोधपुर में भी ऐसे ही हालात बने थे कि शहर के सबसे पुराने महात्मा गांधी अस्पताल में भी ऑक्सीजन की कमी के चलते परेशानी हो रही थी लेकिन जोधपुर ब्रीथ बैंक के संचालक मंडल के जन सहयोग से अस्पताल में प्रदेश का सबसे बड़ा ऑक्सीजन प्लांट लगा दिया गया है, जिसे रविवार को अस्पताल को समर्पित कर दिया गया.
प्रदेश का सबसे बड़ा ऑक्सीजन प्लांट अस्पताल को समर्पित एक वर्चुअल समारोह में इसे अस्पताल को सुपुर्द किया गया. इस समारोह में राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास संभाग, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अभिनेता सोनू सूद, आयुक्त राजेश शर्मा कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और समाजसेवी निर्मल गहलोत, सहित संत रामप्रसाद भी शामिल हुए.
निर्मल गहलोत के अनुसार 20 दिन में यह प्लांट जोधपुर मंगवा कर स्थापित किया गया है. यह प्रति घंटे 50 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन बनाता है यह 9 प्लांट जर्मन तकनीक से निर्मित है. प्लांट का उद्घाटन कोरोना खोल के अंतिम संस्कार में सेवाएं देने वाले मुकेश को गोदावत के हाथों करवाया गया. उल्लेखनीय है कि इस प्लांट के लगने से महात्मा गांधी अस्पताल ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा.
पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री ने स्वामी रामदेव से एलोपैथ पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को वापस लेने को कहा
सोनू सूद ने सराहा जोधपुर वासियों को ईश्वर चल समारोह में अभिनेता सोनू सूद भी मुंबई से जुड़े थे उन्होंने जोधपुर के लोगों की ओर से किए गए इस कार्य की सराहना की. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब हम किसी की मदद के लिए अकेले रवाना होते हैं तो धीरे-धीरे अपने आप कारवार जुड़ जाता है जरूरत सिर्फ एक कदम बढ़ाने की है.