राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में खुलेगा प्रदेश का पहला हेमेटोलॉजी विभाग - डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज

जोधपुर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में राजस्थान का पहला हेमेटोलॉजी विभाग खोला जाएगा. इस विभाग के लिए सरकार ने वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति के साथ 2 चिकित्सकों के पद सृजित कर दिए हैं. इस विभाग के खुलने से रक्त से जुड़ी बीमारियों विशेष रूप कैंसर का उपचार भी हो सकेगा.

Department of Hematology News, जोधपुर न्यूज
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में खुलेगा प्रदेश का पहला हेमेटोलॉजी विभाग

By

Published : Jan 17, 2020, 5:51 PM IST

जोधपुर.जिले के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में प्रदेश का पहला हेमेटोलोजी विभाग खुलेगा. इस विभाग के खुलने से रक्त से जुड़ी बीमारियों विशेष रूप कैंसर का उपचार भी हो सकेगा. इस विभाग के लिए सरकार वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति के साथ 2 डॉक्टर के पद भी सृजित कर दिए हैं. मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य डॉ. एसएस राठौड़ ने बताया कि पहले दोनों पदों पर सविंदा पर डॉक्टर लगाए जाएंगे. साथ ही नियमित नियुक्ति आरपीएससी के माध्यम से होगी.

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में खुलेगा प्रदेश का पहला हेमेटोलॉजी विभाग

फिलहाल मथुरादास माथुर अस्पताल में हेमेटोलॉजी क्लीनिक शुरू किया जाएगा. जिससे मरीजों को उपचार मिलना शुरू हो जाये. वर्तमान में विभाग के डॉक्टर मेडिसिन विभाग के अंतर्गत काम कर रहे हैं. क्लीनिक खुलने से हेमेटोलोजी विभाग के अंतर्गत काम शुरू हो सकेगा. इसका फायदा पूरे पश्चिमी राजस्थान के मरीजों को मिलेगा.

पढ़ें- मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने लहराए 45 करोड़ के टेंडरधारियों के नाम, बोले एक-दो दिन में हो जाएंगे कैंसिल

गौरतलब है कि वर्तमान में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), जोधपुर सहित पूरे राजस्थान के किसी भी क्षेत्र में हेमेटोलॉजी विभाग की सुविधा उपलब्ध नहीं है. अभी मरीजों को खून से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए राज्य से बाहर अहमदाबाद या दिल्ली जाना पड़ता है, जिससे आर्थिक व्यय अधिक होता है.

हेमेटोलॉजी विभाग शुरू होने के बाद खून से संबंधित सभी बीमारियों जैसे एनिमिया, हिमोफिलिया, थैलेसिमिया, ब्लड कैंसर आदि रोगों का नवीनतम पद्धति और बोनमैरो ट्रांसप्लांट के द्वारा इलाज जोधपुर के मथुरादास माथुर चिकित्सालय में संभव होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details