जोधपुर.जिले के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में प्रदेश का पहला हेमेटोलोजी विभाग खुलेगा. इस विभाग के खुलने से रक्त से जुड़ी बीमारियों विशेष रूप कैंसर का उपचार भी हो सकेगा. इस विभाग के लिए सरकार वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति के साथ 2 डॉक्टर के पद भी सृजित कर दिए हैं. मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य डॉ. एसएस राठौड़ ने बताया कि पहले दोनों पदों पर सविंदा पर डॉक्टर लगाए जाएंगे. साथ ही नियमित नियुक्ति आरपीएससी के माध्यम से होगी.
फिलहाल मथुरादास माथुर अस्पताल में हेमेटोलॉजी क्लीनिक शुरू किया जाएगा. जिससे मरीजों को उपचार मिलना शुरू हो जाये. वर्तमान में विभाग के डॉक्टर मेडिसिन विभाग के अंतर्गत काम कर रहे हैं. क्लीनिक खुलने से हेमेटोलोजी विभाग के अंतर्गत काम शुरू हो सकेगा. इसका फायदा पूरे पश्चिमी राजस्थान के मरीजों को मिलेगा.