जोधपुर. बालिका अधिकार चेतना सप्ताह के तहत रविवार को राज्य स्तरीय वर्चुअल समापन समारोह आयोजित किया गया. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश संगीत लोढा ने पत्रकारवार्ता में बताया कि देश की पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आज के ही दिन 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. इसलिए आज का दिन राष्ट्रीय बालिका अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है.
उन्होने बताया कि नारी के सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में आज का दिन मनाया जा रहा है. पिछले एक सप्ताह से बालिका अधिकार के लिए सप्ताह आयोजित किया जा रहा है. जिसमें राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए है. बालिकाओं को उनके अधिकारों के लिए जागरूक करने का प्रयास किया है. जिससे बालिकाए आगे बढ़े और देश के सर्वागीण विकास के भागीदार बन सके.