जोधपुर. राज्य बीमा एवं कर्मचारी प्रावधायी निधि विभाग में हुए तबादलों में जोधपुर जिला मुख्यालय से 9 कर्मचारियों का स्थानांतरण किए जाने के विरोध में गुरुवार को जिला मुख्यालय के बीमा भवन के कर्मचारियों ने पेन डाउन हड़ताल की. यह हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रहेगी.
कर्मचारियों का कहना रहा कि पहले से ही जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय में स्वीकृत 72 कार्मिकों के पदों में से 33 पद खाली चल रहे हैं और अब 9 लोगों को और हटा दिया गया है. इसका सीधा नुकसान इस कार्यालय से जुड़े कर्मचारियों, पेंशनर्स व अन्य सरकारी कार्यालयों को होगा. जिनके कार्य समयबद्ध करने होते हैं. वहीं इन तबादला आदेशों के बाद 9 कार्मिकों का काम अन्य कर्मचारियों से करवाना संभव नहीं है. क्योंकि पहले से ही कर्मचारी अतिरिक्त कार्य से बहुत परेशान हैं.