राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्य बीमा विभाग ने जोधपुर से 9 कर्मचारियों का किया तबादला, शेष ने कर दी हड़ताल

जोधपुर में राज्य बीमा एवं कर्मचारी प्रावधायी निधि विभाग से जुड़े 9 कार्मिकों का एकसाथ तबादला किए जाने से नाराज शेष विभागीय कार्मिकों आंदोलन पर उतर आए है. गुरुवार को उन्होंने प्रदर्शन कर नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले ही विभाग यहा कम पदों की मार से परेशान था. अब एक साथ 9 कर्मचारियों का तबादला करने से उनकी परेशानी ज्यादा बढ़ जाएगी.

State Insurance Department Jodhpur, Insurance Department Jodhpur news, बीमा विभाग जोधपुर न्यूज

By

Published : Sep 19, 2019, 8:07 PM IST

जोधपुर. राज्य बीमा एवं कर्मचारी प्रावधायी निधि विभाग में हुए तबादलों में जोधपुर जिला मुख्यालय से 9 कर्मचारियों का स्थानांतरण किए जाने के विरोध में गुरुवार को जिला मुख्यालय के बीमा भवन के कर्मचारियों ने पेन डाउन हड़ताल की. यह हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रहेगी.

जोधपुर में राज्य बीमा विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

कर्मचारियों का कहना रहा कि पहले से ही जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय में स्वीकृत 72 कार्मिकों के पदों में से 33 पद खाली चल रहे हैं और अब 9 लोगों को और हटा दिया गया है. इसका सीधा नुकसान इस कार्यालय से जुड़े कर्मचारियों, पेंशनर्स व अन्य सरकारी कार्यालयों को होगा. जिनके कार्य समयबद्ध करने होते हैं. वहीं इन तबादला आदेशों के बाद 9 कार्मिकों का काम अन्य कर्मचारियों से करवाना संभव नहीं है. क्योंकि पहले से ही कर्मचारी अतिरिक्त कार्य से बहुत परेशान हैं.

यह भी पढ़ें : आधी रात को बोला तलाक, तलाक, तलाक और महिला को निकाल दिया घर से

इसके चलते 2 दिन की हड़ताल का निर्णय लिया है. इसकी सूचना विभाग के निदेशक को, जिला प्रशासन को दे दी गई है. कर्मचारियों का कहना रहा कि सरकार को 9 कर्मचारियों के तबादले निरस्त कर उन्हें वापस जोधपुर पदस्थापित करना चाहिए. जिससे कि विभागीय गतिविधियां सुचारू रूप से चल सके. अन्यथा कर्मचारी संगठन आने वाले दिनों में इसे लेकर नई रणनीति के तहत आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details