जोधपुर. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर स्टेट कोविड मेंटर टीम ने जिले के एमडीएम, एमजीएच व उमेद अस्पतालों का दौरा किया. एसएमएस अस्पताल के मेडिसन विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. पुनित सक्सेना और शिशुरोग विभाग के प्रोफसर डॉ. रमेश चौधरी की अगुवाई में टीम ने एमडीएम की जनाना विंग में बच्चों के उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. टीम में शामिल सदस्यों ने मेडिकल कॉलेजों एंव अस्पतालों के इंतजाम देखे.
पढ़ें- सिरोही में दिल दहला देने वाली वारदात, जिन्दा जले 2 बाइक सवार
आशंका जताई जा रही है कि इस बार कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को चपेट में ले सकती है. इसके लिए शिशुरोग विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है. टीम में शामिल सदस्यों ने बच्चों के उपचार से जुड़ी सावधानियों पर चर्चा की. टीम के सदस्यों ने एमडीएम अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर संतोष भी जताया. टीम ने प्रशासन के अधिकारियों के साथ भी चर्चा की.