राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: स्टेट कोविड मेंटर टीम ने अस्पतालों का किया दौरा, निरीक्षण में व्यवस्थाएं मिलीं दुरुस्त...तीसरी लहर को लेकर दिए दिशा-निर्देश

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच स्टेट कोविड मेंटर टीम का जोधपुर का दौरा काफी अहम माना जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह जिला होने के कारण चिकित्सा सेवाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. टीम अपने दौरे की रिपोर्ट सरकार को देगी.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news
स्टेट कोविड मेंटर टीम

By

Published : Oct 6, 2021, 4:29 PM IST

जोधपुर. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर स्टेट कोविड मेंटर टीम ने जिले के एमडीएम, एमजीएच व उमेद अस्पतालों का दौरा किया. एसएमएस अस्पताल के मेडिसन विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. पुनित सक्सेना और शिशुरोग विभाग के प्रोफसर डॉ. रमेश चौधरी की अगुवाई में टीम ने एमडीएम की जनाना विंग में बच्चों के उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. टीम में शामिल सदस्यों ने मेडिकल कॉलेजों एंव अस्पतालों के इंतजाम देखे.

पढ़ें- सिरोही में दिल दहला देने वाली वारदात, जिन्दा जले 2 बाइक सवार

आशंका जताई जा रही है कि इस बार कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को चपेट में ले सकती है. इसके लिए शिशुरोग विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है. टीम में शामिल सदस्यों ने बच्चों के उपचार से जुड़ी सावधानियों पर चर्चा की. टीम के सदस्यों ने एमडीएम अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर संतोष भी जताया. टीम ने प्रशासन के अधिकारियों के साथ भी चर्चा की.

दौरे की रिपोर्ट सरकार को देगी

टीम अपने दौरे की रिपोर्ट सरकार को देगी. टीम के साथ एमजीएच अधीक्षक डॉ. राजश्री बेहरा, मेडिसन विभाग के प्रोफेसर डॉ. नवीन किशोरिया, डॉ.आलोक गुप्ता मौजूद रहे. गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में जोधपुर में बड़ी संख्या में मामले सामने आए थे. करीब 2 हजार लोगों की मौत हो गई थी. जोधपुर में तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए मथुरा दास माथुर अस्पताल में करीब 100 बेड का आईसीयू बच्चों के लिए तैयार किया गया है.

इसके अलावा एनआईसीयू भी बनाया गया है. इसी तरह उम्मेद अस्पताल में शिशु रोग विभाग के लगभग 400 बेड पर ऑक्सीजन लाइन लगाई गई है. ताकि, आवश्यकता पड़ने पर वहां पर भी कोरोना से ग्रसित बच्चों का उपचार किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details