जोधपुर. राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष संगीता बेनीवाल (State Child Protection Commission Chairperson Sangeeta Beniwal) सोमवार सुबह जोधपुर से वाया पाली होते हुए जयपुर के लिए रवाना हुई थी. इस दौरा सुबह करीब 8:30 से 9:00 बजे के बीच सोजत के पास सड़क पर मवेशी आ जाने के कारण उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचीं
जोधपुर राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल (Sangeeta Beniwal) की कार सोमवार को जोधपुर से जयपुर जाते समय रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त (Road Accident) हो गई. इस हादसे में संगीता बेनीवाल बाल-बाल बच गईं. इससे बेनीवाल की कार के एयरबैग खुल गए. इससे उनको कोई चोट नहीं आई.
बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
ड्राइवर की सूझबूझ से दुर्घटना हादसे में तब्दील नहीं हुई, जिसके चलते आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित रहीं. घटना की जानकारी मिलते ही चंडावल तहसीलदार पुलिस के अधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं. टक्कर के बाद एयरबैग खुल गए थे, जिसके चलते किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.