जयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को लेकर आए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के विवादित बयान से भड़के प्रदेश नेताओं ने शर्मा पर जुबानी हमला बोल दिया है. प्रदेश भाजपा नेतृत्व को दोयम दर्जे का बताने संबंधी चिकित्सा मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने रघु शर्मा को प्रदेश के इतिहास का सबसे कमजोर और असफसल चिकित्सा मंत्री करार दे डाला.
भारद्वाज ने बयान जारी कर चिकित्सा मंत्री के पूनिया को लेकर आए अनर्गल बयान की निंदा भी की गई. साथ ही कहा गया कि शर्मा जब से चिकित्सा मंत्री बने पहले स्वाइन फ्लू से प्रदेश की स्थिति खराब हुई, फिर सरकारी अस्पतालों में नवजात बच्चों की बेहिसाब मौतें हुई और अब कोरोना के संकट काल के दौरान भी सरकारी अस्पतालों में जो इंतजाम की कमी है, उसकी जिम्मेदारी भी चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की ही है. इसके बावजूद चिकित्सा मंत्री उसमें सुधार की ओर तो ध्यान देते नहीं और अनर्गल टिप्पणियां करते रहते हैं.
पढ़ें:रघु शर्मा का बीजेपी पर हमला...कहा- भाजपा में दोयम दर्जे के नेता, इन्हें कौन पूछता