राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BDO ID hacked: 13 जिलों के बीडीओ की आईडी हैक कर 50 लाख हड़पने वाला गिरफ्तार - Rajasthan Hindi news

राज्य के 13 जिलों के ब्लॉक डवलपमेंट आफिसर के कार्यालय की एसएसओ आईडी (ID of BDO of Rajasthan 13 districts hacked) हैक कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत दी जाने वाले अनुदान की राशि हड़पने वाले मास्टर माइंड को जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने आईडी हैक कर 52 लोगों को 12 हजार रुपए के​ हिसाब से 6 लाख 24 हजार रुपए जारी किया था.

ID of BDO of Rajasthan 13 districts hacked
राजस्थान के 13 जिलों के बीडीओ के आईडी हैक

By

Published : Jun 29, 2022, 7:02 PM IST

जोधपुर.राज्य के 13 जिलों के ब्लॉक डवलपमेंट आफिसर के कार्यालय की एसएसओ आईडी हैक कर स्वच्छ भारत मिशन (ID of BDO of Rajasthan 13 districts hacked) के तहत दी जाने वाले अनुदान की राशि हड़पने वाले मास्टर माइंड को जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि ओसियां पुलिस ने बीडीओ की एसएसओ आईडी हैक कर करीब 50 लाख रुपये हड़पने वाले मास्टरमाइण्ड शिशपाल उर्फ सुभाष जाणी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

पुलिस के अनुसार ब्लॉक विकास अधिकारी अपनी एसएसओ आईडी से अनुदान की राशि जारी करते हैं. चार फरवरी को ओसियां विकास अधिकारी ने जब आईडी से भुगतान की स्थिति देखी तो उसमें प्रत्येक 52 लोगों को 12 हजार रुपए के​ हिसाब से 6 लाख 24 हजार रुपए जारी किया गया था. जबकि हकीकत में विकास अधिकारी ने 4 फरवरी को किसी को राशि जारी नहीं की. अगर राशि जारी होती है तो उसका ओटीपी विकास अधिकारी के पास आता है, जो नहीं आया था. इस पर पुलिस में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया.

पढ़ें. Jhalawar Theft Case: बीडीओ का पैसों से भरा बैग चोरी, तीन CCTV कैमरों में कैद हुआ चोर

पुलिस की जांच में सामने आया कि जो राशि जारी हुई थी वो अनाधिकृत लोगों के खाते में गई थी. तकनीकी पड़ताल में सामने आया कि विकास अधिकारी की आईडी हैक कर उसकी सूची एडिट की गई. जो पात्र व्यक्ति थे उसकी जगह पर आरोपी ने अपने रिश्तेदारों के नाम डाल कर राशि जारी कर दी थी. जांच का जिम्मा वृत्ताधिकारी नूर मोहम्मद को सौंपा गया. पुलिस ने ने जिन लोगों के खातों में राशि ट्रांसफर हुई थी, सभी का पता लगाया. तब शिशपाल का नाम सामने आया.

13 जिलों में किया घपला
ग्रामीण एसपी अनिल कयाल के निर्देश पर शिशपाल को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीमें लगातार उसकी तलाश करती रही. साथ ही तकनीकी साक्ष्य जुटाती रही.​ शिशपाल पूना चला गया था. एक दिन पहले ही पूना से लौटा तो पुलिस को पता चला गया. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे दस्तयाब कर लिया. जांच अधिकारी वृत्ताधिकारी नूर मोहम्मद के अनुसार उसके खिलाफ टोक, अजमेर, भीलवाडा, सवाई माधोपुर, अलवर, पाली, जोधपुर, जैसलमेर, गंगानगर, दौसा, बीकानेर, बांसवाडा, भरतपुर जिलों में भी मामले दर्ज है. जिनमें करीब पचास लाख रुपए हड़पे हैं. एसओजी भी मामले की मॉनिटरिंग कर रही है. तीस वर्षीय शिशपाल उर्फ सुभाष जाणी पुत्र बाबूराम विश्नोई मूलत लोहावट थाना क्षेत्र के राजीव नगर, बरजासर निवासी है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details