राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बुधवार से जोधपुर आएगी स्पेशल पार्सल सेवा ट्रेन, 7 दिन होगा संचालन - rajasthan news

उत्तर पश्चिम रेलवे बुधवार से एक स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यग ट्रेन जयपुर से प्रतिदिन दोपहर दिन बजे रवाना होकर वाया अलवर, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, सिरसा, हनुमानगढ़, मेडता रोड, जोधपुर, पाली मारवाड़, मारवाड़ जं. अजमेर होती हुई अगले दिन शाम सवा सात बजे जयपुर पहुंचेगी.

Special parcel service train, स्पेशल पार्सल सेवा ट्रेन
कल से जोधपुर आएगी स्पेशल पार्सल सेवा ट्रेन

By

Published : Apr 7, 2020, 8:18 PM IST

जोधपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे ने बुधवार से एक स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. जिसके तहत यह ट्रेन जयपुर से रवाना होकर हिसार, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर और अजमेर होते वापस जयपुर जाएगी.

जोधपुर रेल मंडल के वरिष्ठ प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान आवश्यक सामग्रियों के परिवहन के लिए रेलवे ने यह ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जिसका संचालन 14 अप्रैल तक किया जाएगा.

पढ़ेंःसात अप्रैल : विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना, इंटरनेट का सांकेतिक जन्मदिन

जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा बुधवार से प्रारंभ होगी. गुरुवार को अगले दिन सुबह 11 बजे जोधपुर पहुंचेगी. जयपुर से प्रतिदिन दोपहर दिन बजे रवाना होकर वाया अलवर, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, सिरसा, हनुमानगढ़, मेड़ता रोड, जोधपुर, पाली मारवाड़, मारवाड़ जं. अजमेर होती हुई अगले दिन शाम सवा सात बजे जयपुर पहुंचेगी.

बुधवार से जोधपुर आएगी स्पेशल पार्सल सेवा ट्रेन, 7 दिन होगा संचालन

पढ़ें:जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेशल ट्रेन का 7 से 14 अप्रैल तक होगा संचालक

इस ट्रेन से व्यापारी और अन्य कोई व्यक्ति अपना सामान संबंधित स्टेशन जहां ठहरा होगा, वहां भेज सकेंगे. इसके लिए वह उसी स्टेशन पर संपर्क कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. स्पेशल ट्रेन में एक एसएलआर और एक पार्सल यान होगा.

पढ़ेंःCorona Virus है जिद्दी बहुत, हौसला इसे भारत का दिखाइए... दो छात्राओं ने कव्वाली गाकर दिया संदेश

पार्सल स्पेशल रेलसेवा की समय सारणी निम्नानुसार है

आगमन प्रस्थान

  • जयपुर- 15.00, 15.30
  • अलवर- 17.00, 17.15
  • रेवाड़ी- 18.20, 18.40
  • भिवानी- 19.50, 20.10
  • हिसार- 21.00, 21.30
  • सिरसा- 22.50, 23.00
  • हनुमानगढ़- 01.40, 01.50
  • सूरतगढ़- 02.40, 02.50
  • बीकानेर- 05.30, 06.00
  • नागौर- 07.45, 08.00
  • मेड़ता रोड- 08.45, 09.00
  • जोधपुर- 11.15, 11.45
  • पाली मारवाड़- 13.00, 13.10
  • मारवाड़ ज.- 13.45, 14.10
  • अजमेर- 16.15, 16.30
  • किशनगढ़- 17.00, 17.10
  • जयपुर- 19.15

ABOUT THE AUTHOR

...view details