जोधपुर.मकर संक्रांति के अवसर पर नगर निगम दक्षिण की ओर से स्वच्छता संदेश एवं कोरोना के लेकर पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया. रावण चबूतरा मैदान में आयोजित इस पतंग महोत्सव में कई प्रकार की आकर्षक पतंगों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता को दैनिक जीवन में अपनाने और कोरोना गाइडलाइन की पालना करने का संदेश दिया गया. महापौर दक्षिण वनिता सेठ नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर, नगर निगम आयुक्त दक्षिण अमित यादव ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की.
जोधपुर में मकर संक्रांति पर खास पतंग महोत्सव का आयोजन महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने बताया कि संक्रांति के अवसर पर नगर निगम दक्षिणी और आदित्य गहलोत की टीम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किए गए पतंग महोत्सव के जरिए लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना का संदेश दिया जा रहा है. साथ ही आगामी महीने में स्वच्छता सर्वेक्षण होना है. ऐसे में सभी सिटीजन को स्वच्छता का संदेश देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. निगम आयुक्त डॉ. अमित यादव ने आमजन से अपील की है कि वह शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में निगम का सहयोग करें. साथ ही कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना गाइडलाइन की भी पालना करें.
श्रीगंगानगर में मकर संक्रांति पर किया गया तुलादान
श्रीगंगानगर. मकर संक्रांति के उपलक्ष में गुरुवार को जिलेभर में जगह-जगह दान पुण्य के आयोजन हुए. कहीं लंगर लगाए गए, तो कहीं तुलादान कर लोगों ने पुण्य लाभ प्राप्त किया. मकर संक्रांति के दिन पुण्य काल को ध्यान में रखते हुए दान पुण्य का क्रम शुरू हुआ. शहर के सुखाड़िया सर्किल स्थित श्री गौशाला में सुबह से ही लोग पहुंचने लगे. यहां किसी ने गायों को चारा डाला, तो किसी ने गायों को गुड़ खिलाया. इसके अलावा पूरा दिन शहर में लंगर का दौर चलता रहा. सड़कों के किनारे लंगर लगाने के लिए सुबह से ही तैयारियां शुरू की गई थी, जो देर शाम शाम तक जारी रही.
यह भी पढ़ें-जहरीली शराब ने छीनी 8 जिंदगियां...गहलोत ने 16 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित करके लगाया 'मरहम'
साथ ही गौशाला परिसर में लोगों ने अपने वजन के बराबर दान कर तुलादान का लाभ प्राप्त किया. वहीं सर्दी को देखते हुए मकर संक्रांति पर जरूरतमंदों को लोगों ने वस्त्रों और बर्तनों का भी दान किया गया. इसके अलावा तिल और गुड़ से बनी वस्तुएं भी दान की गई. मकर संक्रांति के दिन 13 वस्तुओं के दान की परंपरा होने के कारण इन वस्तुओं का वितरण भी शहर के लोगों ने किया. पंजाबी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण मकर संक्रांति और लोहड़ी पर जिले में दान पुणे का विशेष आयोजन होता है.