जोधपुर.इस बार दिवाली पर पटाखें बैन हैं. राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया है. लेकिन जोधपुर के बाजारों में काजू, बादाम, पिस्ता और मावे से बने पटाखे धूमधाम से बिक रहे हैं. जोधपुर के मिठाई व्यापारियों ने इस बार मिठाइयों को पटाखों के शेप दे दी है. जो काफी चर्चा का विषय बनी हुई हैं. लोग हाथों हाथ ऐसी मिठाइयों को खरीद रहे हैं.
पढ़ें:Special: बांसवाड़ा में दिवाली पर भी नहीं बहुरे कुम्हारों के दिन, परंपरागत मिट्टी के दीयों की खपत कम
देख के बता नहीं पाएंगे पटाखों और मिठाइयों में अंतर
मिठाई की दुकानों में इस बार ड्राई फ्रूट्स और मावे से बनी मिठाइयों को अनार, सूतली बम, चकरी की आकृति दी गई है. इसके साथ ही सजावट के लिए भी चांदी के पटाखे बनाए जा रहे हैं.कोरोना के चलते सरकार ने पटाखों की बिक्री पर पाबंदी लगा रखी है. इसके अलावा अगर कोई पुराने पटाखे चलाते पाया जाता है तो उसपर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.
1400 से 1600 रुपए प्रति किलो बिक रही हैं क्रेकर स्वीट्स
ऐसे में इस बार दिवाली शांत ही निकलेगी. लेकिन जोधपुरवासी पटाखे भले ही चला नहीं पाएं लेकिन इस बार उनका स्वाद जरूर चख पाएंगे. इन मिठाइयों को क्रेकर स्वीट्स के नाम से जाना जा रहा है जो आम मिठाइयों से खासी महंगी हैं. क्योंकि पटाखों का आकार देने में सिर्फ काजू, पिस्ता व बादाम का उपयोग किया गया है. इसके अलावा खाने योग्य कलर्स का भी इस्तेमाल किया गया है. जिसके चलते ये मिठाइयां आम मिठाइयों की तुलना में महंगी हैं.