राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Special: दिवाली पर पटाखों वाली मिठाइयों की हो रही है धूमधाम से बिक्री - diwali 2020

जोधपुर में इस बार दिवाली पर बाजारों में पटाखों की धूमधाम से बिक्री हो रही है. लेकिन ये पटाखे मिठाई, चॉकलेट और सजावटी सामान के रूप में है. बच्चों से लेकर बड़ों तक में काजू, बादाम और पिस्ते से बनी मिठाइयों का क्रेज बना हुआ है. पढ़ें खास रिपोर्ट...

rajasthan news,  firecracker sweet in jodhpur
दिवाली पर पटाखों वाली मिठाइयों की हो रही है धूमधाम से बिक्री

By

Published : Nov 13, 2020, 9:40 PM IST

जोधपुर.इस बार दिवाली पर पटाखें बैन हैं. राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया है. लेकिन जोधपुर के बाजारों में काजू, बादाम, पिस्ता और मावे से बने पटाखे धूमधाम से बिक रहे हैं. जोधपुर के मिठाई व्यापारियों ने इस बार मिठाइयों को पटाखों के शेप दे दी है. जो काफी चर्चा का विषय बनी हुई हैं. लोग हाथों हाथ ऐसी मिठाइयों को खरीद रहे हैं.

पटाखों वाली मिठाई

पढ़ें:Special: बांसवाड़ा में दिवाली पर भी नहीं बहुरे कुम्हारों के दिन, परंपरागत मिट्टी के दीयों की खपत कम

देख के बता नहीं पाएंगे पटाखों और मिठाइयों में अंतर

मिठाई की दुकानों में इस बार ड्राई फ्रूट्स और मावे से बनी मिठाइयों को अनार, सूतली बम, चकरी की आकृति दी गई है. इसके साथ ही सजावट के लिए भी चांदी के पटाखे बनाए जा रहे हैं.कोरोना के चलते सरकार ने पटाखों की बिक्री पर पाबंदी लगा रखी है. इसके अलावा अगर कोई पुराने पटाखे चलाते पाया जाता है तो उसपर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.

1400 से 1600 रुपए प्रति किलों बिक रही हैं ये मिठाइयां

1400 से 1600 रुपए प्रति किलो बिक रही हैं क्रेकर स्वीट्स

ऐसे में इस बार दिवाली शांत ही निकलेगी. लेकिन जोधपुरवासी पटाखे भले ही चला नहीं पाएं लेकिन इस बार उनका स्वाद जरूर चख पाएंगे. इन मिठाइयों को क्रेकर स्वीट्स के नाम से जाना जा रहा है जो आम मिठाइयों से खासी महंगी हैं. क्योंकि पटाखों का आकार देने में सिर्फ काजू, पिस्ता व बादाम का उपयोग किया गया है. इसके अलावा खाने योग्य कलर्स का भी इस्तेमाल किया गया है. जिसके चलते ये मिठाइयां आम मिठाइयों की तुलना में महंगी हैं.

केवल काजू, बादाम और पिस्ता से बनी हैं मिठाइयां

पढ़ें:जैसलमेर में बिना पटाखों के मनाई जाएगी दिवाली...खरीदने-बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

क्रेकर स्वीट्स निर्माता निखिल व्यास ने बताया कि इस बार बाजार में पटाखे नहीं है. इसलिए क्रेकर स्वीट्स की पूरी रेंज बाजार में उतारी गई है. यह मिठाई बाजार में 1400 से 1600 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही हैं. धनतेरस से क्रेकर स्वीट्स की बिक्री में इजाफा हुआ है. यह मिठाइयों बच्चों से लेकर बड़ों के बीच भी चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं.

ज्वेलर्स ने कहा हम क्यों रहें पीछे

इसी तरह से शहर के ज्वेलर्स ने भी चांदी के पटाखे बाजार में उतार दिए हैं. चांदी की आकृति वाले इन पटाखों, रॉकेट, अनार को सजावट के हिसाब से बनाया गया है. ज्वेलर नवीन सोने का कहना है कि इस बार बाजार में पटाखे नहीं हैं तो घर पर सजा कर कुछ आनंद लिया जा सकता है. सजावट को ध्यान में रखकर सभी पटाखों की आकृति चांदी से बनाई गई है.

चॉकलेटी फ्लेवर वाले पटाखे

जोधपुर में पटाखों के आकृति वाली चॉकलेट्स भी बिक रही हैं. इन पटाखा चॉकलेटों का बच्चों में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. कई माता-पिता पटाखे दिलाने की जिद करने वाले बच्चों को चॉकलेट रूपी पटाखे दिला कर शांत करते दिखाई दे रहे हैं. तो इस बार भले ही असली वाले पटाखे बाजार में बिकते ना दिखें लेकिन मिठाई, चॉकलेट और सजावट के सामान के रूप में पटाखे आपको जरूर बाजारों में मिल जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details