जोधपुर.आमतौर पर दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा में सोन-चांदी, जेवरात और नगदी से सभी जगह पूजा की जाती है, लेकिन आम चलन से विपरित जोधपुर के श्रीमाली समाज दिवाली में शमी के वृक्ष की मिट्टी से पूजा करता है. खास बात यह है कि यह मिट्टी शहर के चांदपोल क्षेत्र स्थित गोवर्धन तालाब की ही होती है. श्रीमाली समाज के लोगों में मान्यता है कि सोना चांदी सभी पृथ्वी की देन है. यानी पृथ्वी में ही धन होता है. ऐसे में पृथ्वी की मिट्टी की पूजा श्रेष्ठतम होती है. इसलिए ये लोग पहले प्रकृति पूजा करते हैं. इस कड़ी में शुक्रवार को भी सुबह से ही लोग गोवर्धन तालाब पहुंचे और वहां पर पूजा अर्चना करने के बाद मिट्टी घर ले गए.
समाज के लोगों का कहना है कि मिट्टी ले जाने की परंपरा वर्षो पुरानी है उनके पूर्वज भी लगातार यह क्रम दोहराते रहे हैं और जिसे वे खुद भी लगातार अपने बच्चों के साथ दोहरा रहे हैं, जिससे कि समाज की संस्कृति बनी रहे. पिछले कुछ वर्षों से श्रीमाली समाज के अलावा क्षेत्र से जुड़े अन्य लोग भी इस परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं. उनका भी मानना है कि यह पुरानी परंपरा है, जिससे लोगों को ऐश्वर्य प्राप्त होता है. वहीं शमी वृक्ष विषय खेजड़ी के नाम से जाना जाता है. यह राजस्थान का राज्य वृक्ष है. इसकी कटाई पर भी प्रतिबंध है. यह वृक्ष अकाल के दौरान भी पशुओं को चारा प्रदान करता है, जिसके चलते किसान भी इसकी पूजा करते हैं.
यह भी पढ़ें-Diwali Special: ETV भारत के साथ शुभ मुहूर्त में करें महालक्ष्मी का पूजन...मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद