राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विशेष शिक्षकों के पद स्वीकृत नहीं किए जाने के खिलाफ हल्ला बोल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जोधपुर में विशेष शिक्षक संघ द्वारा जिला कलेक्टर पर जमकर हंगामा किया गया. वहीं साथ ही मार्फत मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. वहीं शिक्षक संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आने वाले समय में राज्य सरकार द्वारा शिक्षा भर्ती में विशेष शिक्षको के पद स्वीकृत नहीं किए गए तो जयपुर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

विशेष शिक्षको का हल्ला बोल, Speak of special teachers
विशेष शिक्षको के पद स्वीकृत नहीं किए जाने के खिलाफ हल्ला बोल

By

Published : Jan 20, 2020, 11:17 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 11:53 PM IST

जोधपुर. शहर में सोमवार को राजस्थान विशेष शिक्षक संघ द्वारा जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही आगामी शिक्षक भर्ती में विशेष शिक्षकों को नवीन पद स्वीकृत करने के लिए जोधपुर जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया.

विशेष शिक्षको के पद स्वीकृत नहीं किए जाने के खिलाफ हल्ला बोल

राजस्थान विशेष शिक्षक संघ का कहना है कि सत्र 2015-16 में राजकीय विद्यालयों में 1 लाख 15 हजार 6 सौ 82 छात्र-छात्रा नामांकित थे, लेकिन दिव्यांग बालकों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में समावेशी शिक्षा की आवश्यकता होती है. जो विशेष शिक्षकों की कमी के कारण पूर्ण नहीं हो पा रही है. जिससे राजकीय विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है.

जिस पर राजस्थान विशेष शिक्षक संघ के शिक्षकों द्वारा ज्ञापन में मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से आगामी शिक्षक भर्ती में अधिक से अधिक विशेष शिक्षकों के पद निकालने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.

पढ़ेंः द्वितीय चरण का चुनावी प्रचार थमा, 2333 सरपंच और 22593 वार्ड पंचों के लिए 22 जनवरी को मतदान

साथ ही बताया कि विशेष शिक्षा से प्रशिक्षित छात्रों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा मिले, जिसको लेकर शिक्षक भर्ती में पद स्वीकृत करने की मांग की. साथ ही विशेष शिक्षक संघ का कहना है कि अगर आने वाले समय में राज्य सरकार द्वारा शिक्षा भर्ती में विशेष शिक्षको के पद स्वीकृत नहीं किए गए तो जयपुर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

Last Updated : Jan 20, 2020, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details