जोधपुर.कोरोना संक्रमण का कहर जोधपुर में बढ़ता जा रहा है और जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 500 के पार हो चुका है. साथ ही कोरोना जीआरपी पुलिस थाने तक भी पहुंच चुका है. गुरुवार को जोधपुर के जीआरपी पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद पुलिस कांस्टेबल को आइसोलेशन में भेज दिया गया है.
साथ ही जीआरपी एसपी ममता विश्नोई ने जीआरपी पुलिस थाने के थाना अधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को मिलाकर 44 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया है. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों के कोरोना जांच के नमूने भी लिए गए हैं. जीआरपी थाने के समस्त स्टाफ को होम क्वॉरेंटाइन करने के बाद एसपी ममता बिश्नोई है तुरंत नए थाना अधिकारी महेश श्रीमाली को जीआरपी थानाधिकारी नियुक्त कर 11 पुलिस के जवानों की टीम थाने में लगाई है.
जीआरपी थाना अधिकारी महेश श्रीमाली ने बताया कि गुरुवार को जीआरपी पुलिस थाने के कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कांस्टेबल को आइसोलेशन में भेजा गया है. साथ ही सभी अन्य पुलिसकर्मियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है और उनके कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.