जोधपुर.जालोरी गेट पर 2 मई की रात और 3 मई की सुबह हुई सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर (Stone pelting after Namaj at jalori gate) पुलिस के दर्ज की जा रही एफआईआर में निर्दोष लोगों को आरोपी बनाए जाने को लेकर जोधपुर भाजपा हमलावर हो गई है. लगातार भाजपा नेता पुलिस पर दबाव बनाए हुए हैं. शुक्रवार को एक बार फिर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचा और एफआईआर मंगवा कर बताया कि किस तरह से निर्दोष लोगों के नाम शामिल किए जा रहे हैं. जिस पर कमीशन ने कहा कि अगर कोई निर्दोष है तो उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी.
वहीं, भाजपा का कहना है कि अगर ऐसे हालात बने रहे तो हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा. पुलिस कमिश्नर से मिलकर वापस लौटते समय सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुझे इस बात को लेकर हैरानी है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं कि जोधपुर में छोटी-मोटी घटना हुई है. विधायक ने कहा कि तो क्या मुख्यमंत्री जी यहां श्मशान बना देना चाहते थे. लोगों की लाशें बिछा देना चाहते थे. मेरे तो आंसू निकल रहे हैं. यह सोच कर कि मुख्यमंत्री जोधपुर का है.
सूर्यकांता व्यास ने कहा कि अगर ऐसे हालात रहे तो मैदान खुला है. हम सड़कों पर उतरेंगे. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्नचंद मेहता ने कहा कि पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज बता रही है. लेकिन एफआईआर के अंदर लोगों के नाम भी हैं. वह नाम निर्दोष लोगों के हैं, जो हमने जांच कर पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर दोनों को बताए हैं. उसको लेकर हम लगातार बात कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई या गिरफ्तारी हुई तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी.