जोधपुर.आरजेएस परीक्षा में जोधपुर की सोनल ललवानी ने टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है. सोनल को 175 अंक के साथ नौवां स्थान प्राप्त हुआ. सोनल बताती है कि यह उनका पहला ही प्रयास था और इसमें सफलता मिलने से उनका सपना सच हो गया है. सोनल इसका सबसे ज्यादा श्रेय अपनी मां को देती है, जिन्होंने इन 11 महीनों में भरपूर सहयोग किया.
साथ ही सोनल ने बताया कि आरजेएस की परीक्षा देने का अनुभव अच्छा है. लेकिन सफर आसान नहीं है. इसके लिए बहुत ही फोकस के साथ स्टडी करनी पड़ती है. खासतौर से इस बात का ध्यान रखना होता है कि क्वांटिटी रीडिंग के बजाय क्वालिटी रीडिंग हो. अगर यह मापदंड नहीं अपनाया तो परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का सटीक जवाब देना संभव नहीं होता है. मुंबई की गवर्नमेंट कॉलेज से एलएलबी और एलएलएम कर चुकी सोनल करीब ढाई साल से जोधपुर के राजस्थान हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही है.