जोधपुर.रातानाड़ा थाना क्षेत्र स्थित सैन्य इलाके की एक आवासीय कॉलोनी में एक सैनिक की पत्नी के साथ सूबेदार के रेप के प्रयास (soldier wife attempt to rape case) के मामले में सेना के अधिकारियों ने प्रकरण की आंतरिक जांच करवाने की बात कही है. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पुलिस की जांच में सहयोग करें. इसके साथ ही इस मामले की विस्तृत आंतरिक जांच कर अवगत करवाएं.
गौरतलब है कि सैन्य क्षेत्र की एक कालोनी में 14 मार्च की शाम पीड़िता अपने घर में स्नान कर रही थी. उस समय आरोपी सूबेदार घर में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. विरोध पर सूबेदार में महिला के साथ मारपीट भी की. शोर मचाने पर महिला का पति आ गया और सूबेदार को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भागकर अपने घर में घुस गया. सैनिक ने उच्चाधिकारियों को घटनाक्रम के बारे में बताया तो उन्होंने मदद करने के बजाय सेना पुलिस भेजी जिसने उन्हें ही प्रताड़ित किया.