राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JNVU के सभी विभागों में लगेगा सोलर प्लांट, कोरोना के चलते हो रही है काम में देरी - जोधपुर न्यूज

जोधपुर की जय नारायण व्यास विश्विद्यालय के सभी विभागों में सोलर प्लांट लगाए जाएंगे. इसके लिए बाकायदा काम जारी है लेकिन कोरोना में काम की गति कम हो गई है. लेकिन कुलपति का कहना है कि 2021 की गर्मियों से पहले सोलर प्लांट लगाने का काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद विश्वविद्यालय को लाखों रुपए के भारी भरकम बिजली के बिल से निजात मिलेगी.

solar plant,  Jai Narayan Vyas University
JNVU के सभी विभागों में लगेगा सोलर प्लांट

By

Published : Dec 24, 2020, 3:53 AM IST

जोधपुर. शहर में गर्मी के दिनों में धूप काफी होने के कारण और यहां गर्मी के दिनों में सूर्य की किरणों से सीधी चमक निकलती है. जिससे चलते जोधपुर को सूर्यनगरी के नाम से जाना जाता है. मई जून के महीने में जोधपुर का तापमान लगभग 45 डिग्री से ऊपर हो जाता है. जोधपुर में कई निजी और सरकारी विभागों में सोलर प्लांट लगाए गए हैं. इसी के साथ जोधपुर संभाग के सबसे बड़े जय नारायण व्यास विश्विद्यालय में भी सोलर प्लांट लगाए जाएंगे.

पढ़ें:जिला स्तरीय बैठक के बाद राजेंद्र राठौड़ ने क्यों कहा- अगली बार मिनी बस में जितने एमएलए आते हैं उतने भी कांग्रेस के नहीं आएंगे

जोधपुर के जेएनवीयू के अंतर्गत ओल्ड कैंपस, न्यू कैंपस, एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज आते हैं. उन सभी जगहों पर अब जल्द ही सोलर प्लांट लगाए जाएंगे, जिससे की विवि को आर्थिक लाभ हो सके. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीसी त्रिवेदी ने बताया कि जल्द ही सभी विभागों में सोलर प्लांट लगाए जाएंगे, हालांकि अभी एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के कुछ विभागों में सोलर प्लांट लगाए गए हैं. कुलपति ने बताया कि लॉकडाउन और कोरोना के चलते सोलर प्लांट लगाने का काम रुक गया था.

सोलर प्लांट के काम के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. जल्द ही दूसरी निजी कंपनी से संपर्क कर विश्वविद्यालय के सभी विभागों में आगामी गर्मियों से पहले ही सोलर प्लांट लगा दिए जाएंगे. जिससे विश्वविद्यालय का बिजली का खर्च बच सके. वर्तमान में विश्वविद्यालय के बिजली का खर्च लाखों रुपए प्रतिमाह आ रहा है. कुलपति ने बताया कि सोलर प्लांट लगने के पश्चात राज्य सरकार से बात कर सोलर प्लांट से उत्पादन की गई बिजली को जोधपुर विद्युत वितरण निगम विभाग को भी दिया जाएगा. जिससे अन्य सरकारी विभाग भी उसका फायदा ले सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details