जोधपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के चलते कांग्रेस के सभी विधायक पिछले 30 दिनों से राजनीतिक लॉकडाउन में चल रहे हैं. जिन्हें जयपुर में होटल में रखा जा रहा था. शुक्रवार को सभी विधायकों को जैसलमेर भेज दिया गया. यह पिछले लंबे समय से अपने क्षेत्रों में नहीं जा पाए हैं. इनमें जोधपुर शहर विधायक मनीषा पवार भी हैं.
जोधपुर शहर विधायक मनीषा पवार गुमशुदा होने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट ऐसे में मनीषा पवार के सामने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अतुल भंसाली ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डाल कर मनीषा पवार को गुमशुदा बता दिया. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि 21 दिनों से विधायक लापता हैं. जनता त्रस्त है और विधायक मस्त है. इसके बाद इस पोस्ट पर लगातार कमेंट आते गए भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता एक दूसरे पर वार करते भी रहे.
पढ़ें-बाड़ेबंदी में बंद विधायकों के वेतन रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर
भंसाली ने बताया कि एक विधायक का दायित्व होता है कि वह अपने क्षेत्र से लगातार संपर्क में रहे, लेकिन पिछले 21 दिनों से यहां की विधायक गायब हैं. जबकि जोधपुर शहर में कोरोना लगातार फैल रहा है. पानी की परेशानी बढ़ गई है. लोग बिजली के बिलों से परेशान हैं, लेकिन सरकार की ओर से इस को लेकर कुछ नहीं किया जा रहा है. जबकि एक चुने हुए जनप्रतिनिधि का यह दायित्व है कि वह अपने क्षेत्र की जनता की परेशानियों को सुनें और उनका निराकरण करे.
पढ़ें-राजस्थान SOG ने ऑडियो क्लिप मामले में गिरफ्तार संजय जैन से की पूछताछ
उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र की विधायक होटल में हैं. उनकी राजनीतिक मजबूरी है. ऐसे में अब हम जनता के बीच जाएंगे और उनकी परेशानियों को हल करने के लिए काम करेंगे. भंसाली ने यह भी कहा कि विधायक जिस तरीके से अपने क्षेत्र से दूर हैं. ऐसे में जल्दी उनके पोस्टर भी जारी करने वाले हैं.