जोधपुर. महामंदिर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र की भदवासिया कृषि मंडी डोडा सप्लाई करने निकले एक तस्कर को दबोचा है. तस्कर से एक किलो 800 ग्राम डोडा बरामद हुआ है. थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि पुलिस थाना भोजासर के जैसला निवासी ओम प्रकाश विश्नोई को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक ओम प्रकाश वर्तमान में जोधपुर में टूट की बाडी कडवड थाना इलाके में रहता है. वह अपनी मोटरसाइकिल पर अवैध एक किलो आठ सौ ग्राम डोडा पोस्त लेकर आया था. सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे शुक्रवार शाम को दबोच लिया. शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया.