राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: पुलिस कार्रवाई में 7.5 क्विंटल डोडा पोस्त और 1kg अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और धरपकड़ के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके तहत रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7.5 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त और 1 किलो अफीम के साथ एकतस्कर को गिरफ्तार किया है.

Jodhpur news, Smuggler arrested, doda post seized
पुलिस कार्रवाई में 7.5 क्विंटल डोडा पोस्त और 1kg अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Oct 12, 2020, 4:43 AM IST

जोधपुर.जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को जोधपुर की कुड़ी थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां कुड़ी थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कुड़ी थाना क्षेत्र से होते हुए एक ट्रक में अवैध डोडा पोस्त बेचने के लिए जोधपुर के ग्रामीण इलाके बालेसर में जा रहा है. जिस पर कुड़ी थाना पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम द्वारा इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए एक 12 चक्का ट्रक ट्रेलर को रुकवाया गया, जहां पुलिस द्वारा जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर से लगभग 45 कट्टो में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद हुआ. जिसमें 7 क्विंटल डोडा पोस्त और एक किलो अफीम बरामद हुआ है.

पुलिस कार्रवाई में 7.5 क्विंटल डोडा पोस्त और 1kg अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

जिस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. कुड़ी थाना पुलिस के थानाधिकारी जुल्फिकार ने बताया कि जरिए मुखबीर सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा कुड़ी थाना क्षेत्र से जा रहे ट्रक को नाकाबंदी कर रोककर तलाशी ली गई, जिसमें अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ. जिस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि एक ट्रक ड्राइवर से पूछताछ करने पर सामने आया कि वह यह डोडा पोस्त झारखंड से लेकर आया था और उसे यह जोधपुर के ग्रामीण इलाके बालेसर साइड में सप्लाई करना था.

यह भी पढ़ें-जोधपुरः IPL मैच पर सट्टा लगाते आरोपी गिरफ्तार, 12.28 करोड़ का हिसाब जब्त

साथ ही पुलिस द्वारा जब ट्रक की पूरी तरह से तलाशी ली गई, तो उसमें एक किलो अफीम का दूध भी बरामद हुआ, जो कि बाड़मेर जिले के कल्याणपुर में सप्लाई करने की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है. जानकारी के अनुसार काफी लंबे समय बाद अवैध डोडा पोस्त और अवैध मादक पदार्थों को लेकर जोधपुर पुलिस द्वारा जिले में बड़ी कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details