जोधपुर.जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को जोधपुर की कुड़ी थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां कुड़ी थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कुड़ी थाना क्षेत्र से होते हुए एक ट्रक में अवैध डोडा पोस्त बेचने के लिए जोधपुर के ग्रामीण इलाके बालेसर में जा रहा है. जिस पर कुड़ी थाना पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम द्वारा इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए एक 12 चक्का ट्रक ट्रेलर को रुकवाया गया, जहां पुलिस द्वारा जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर से लगभग 45 कट्टो में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद हुआ. जिसमें 7 क्विंटल डोडा पोस्त और एक किलो अफीम बरामद हुआ है.
जिस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. कुड़ी थाना पुलिस के थानाधिकारी जुल्फिकार ने बताया कि जरिए मुखबीर सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा कुड़ी थाना क्षेत्र से जा रहे ट्रक को नाकाबंदी कर रोककर तलाशी ली गई, जिसमें अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ. जिस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि एक ट्रक ड्राइवर से पूछताछ करने पर सामने आया कि वह यह डोडा पोस्त झारखंड से लेकर आया था और उसे यह जोधपुर के ग्रामीण इलाके बालेसर साइड में सप्लाई करना था.