जोधपुर. सरकार कोरोना से लोगों को बचाने के लिए टीकाकरण करवा रही है. टीके कमी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. सरकार ने कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू तो किया लेकिन जोधपुर में सिर्फ 20-22 साइट पर ही टीकाकरण हो रहा है.
ऐसे में रजिस्ट्रेशन करा चुके लोग भी अपनी बारी के लिए लंबा इंतजार कर रहे हैं. आलम ये है कि जोधपुर में 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों को स्लॉट में जगह पाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. 45 वर्ष से अधिक के लोगों को दूसरी या पहली डोज के लिए भटकना पड़ रहा है. वजह है टीकों की कमी.
ईटीवी भारत की टीम ने जोधपुर में चल रहे टीकाकरण की पड़ताल की तो सामने आया है कि युवाओं को तीन से सात दिन तक लगातार कोविन पोर्टल पर अपने टीकाकरण के लिए स्लॉट लेने के लिए मेहनत करनी पड़ रही है. शाम छह बजे कोविन पोर्टल पर रजिस्टर्ड लाभार्थी को टीका लगवाने के लिए टीकाकरण स्थल का स्लॉट बुक करवाना पड़ता है. 6 बजे ज्यों ही पोर्टल पर स्लॉट खुलता है तो कुछ मिनटों में ही यह फुल हो जाता है. प्रत्येक केंद्र पर 200 से तीन सौ लोगों के लिए स्लॉट ओपन होता है.
पढ़ें-जोधपुर : कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए निःशुल्क पेंटिंग बना रहे पेंटर