जोधपुर. कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप पर चोरों ने धावा बोल कर लाखों रुपए के सोना-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. थाना क्षेत्र के निवासी पृथ्वीराज ने इसको लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.
पृथ्वीराज के मुताबिक 8 फरवरी की रात को उनकी झालामंड मार्केट स्थित श्याम ज्वेलर्स को भतीजा बंद करके गया था. रात करीब दो बजे पड़ोसी ने फोन कर बताया की दुकान का शटर ऊपर हो रखा है. घर से सभी लोग दुकान पहुंचे, तो देखा कि चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर अंदर प्रवेश किया.
पढ़ें:Central Bank Robbery Case In Jaipur : लूट के 40 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, अब तक नहीं लगा लुटेरों का सुराग
सीसीटीवी फुटेज (Theft recorded in CCTV) में देखा गया कि चोरों ने दुकान के काउंटर में रखी 7 किलो चांदी और 50 ग्राम सोना चुरा ले गए. रात करीब डेढ़ बजे चार चोर एक कार से पहुंचे. सभी ने अपने चेहरे ढके हुए थे. दो जनों ने मिलकर शटर तोड़ कर ऊपर किया. फिर अंदर घुस कर आभूषण चुराए. चोर दुकान में करीब 2 मिनट रुके. उसके बाद कार से वापस निकल गए. रात को ही पुलिस को सूचित किया कर बुलाया. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवा दिए.