राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एडीजी की रपट पर एसआई सस्पेंड, मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन में लगाया - जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगोई

जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगोई ने बिलाड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर हुकुम गिरी को निलंबित कर दिया है. गिरी को मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन जोधपुर रखा गया है. 11 अप्रैल को जारी आदेश में यह कहा गया है कि ग्रामीणों के गंभीर आरोपों की शिकायत की जांच अपेक्षित होने पर निलंबित किया गया है.

SI suspended in Jodhpur, Jodhpur range IG Navjyoti Gogoi
एडीजी की रपट पर एसआई सस्पेंड

By

Published : Apr 14, 2021, 12:02 PM IST

जोधपुर.रेंज आईजी नवज्योति गोगोई ने बिलाड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर हुकुम गिरी को निलंबित कर दिया है. गिरी को मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन जोधपुर रखा गया है. खास बात यह है कि 11 अप्रैल को जारी आदेश में यह कहा गया है कि ग्रामीणों के गंभीर आरोपों की शिकायत की जांच अपेक्षित होने पर निलंबित किया गया है.

वहीं पुलिस में चर्चा इस बात की है कि रविवार को एटीएस व एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ बिलाड़ा होकर निकले थे, उस समय हुकुम गिरी बिना टोपी के बैठे थे और एडीजी की सरकारी गाड़ी आने के बावजूद कुर्सी से नहीं उठे और सैल्यूट भी नहीं किया. बाद में एडीजी ने पूछा कि टोपी कहां है तो बताया कि डीओ टेबल पर भूलवश रह गई. इस पर एडीजी ने बिलाड़ा थाने के रोजनामचे में रपट भी डाली. जिसकी जानकारी मिलने के बाद आईजी रेंज ने हुकुम गिरी को निलंबित कर दिया.

पढ़ें-RTI: अजमेर नगर निगम के आयुक्त पर 10 हजार और भवानीमंडी पालिका ईओ पर 5 हजार जुर्माना

बताया जा रहा है कि गिरी की कार्यशैली को लेकर भी कई शिकायतें थी, लेकिन शिकायतों पर एडीजी की रपट ज्यादा भारी पड़ी जिसके चलते तुरन्त गिरी को निलंबित कर रिजर्व पुलिस लाइन मुख्यालय कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details