जोधपुर.सरकार ने मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोक थाम के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान (Shudh Ke Liye Yudh Abhiyan Rajasthan) शुरू कर दिया है. अभियान की घोषणा के साथ ही जोधपुर मे कार्रवाई शुरू कर दी गई है. खास तौर से ट्रेवलर्स बसों में अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे मिलावटी खाद्य पदार्थो पर कठोर कार्रवाई की जा रही है.
600 किलो लाल मिर्च जब्त :खाद्य सुरक्षा की टीम ने गुरुवार रात 1 बजे गणेश ट्रेवलर्स की बस से परिवहन किए जा रहे 600 किलो के लाल मिर्च के कट्टे जब्त किए हैं. खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा ने इस मिर्च पाउडर को लेकर मिलावट का संदेह व्यक्त किया है. इसकी जांच के लिए नमूने खाद्य विश्लेषण प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं. कार्रवाई में सामने आया है कि मिर्च पाउडर बिना बिल्टी के ब्यावर से बस के जरिये बाड़मेर भेजा जा रहा था. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलवंत मंडा ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और इसमें अब तेजी लाई जाएगी. जिससे इस तरह से खाद्य पदार्थाों का अवैध परिवहन रोका जा सके.