जोधपुर. गणतंत्र दिवस की परेड में एनसीसी कैडेट के रूप में (NCC Cadets in Republic Day Parade) शामिल हुई जोधपुर की दो कैडेट का शनिवार को गृह जिला पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. जोधपुर के एनसीसी के 8 कैडेटों में से 2 महिला कैडेटों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सम्मानित हुई हैं.
सीनियर ऑफिसर प्रदीप वैष्णव ने बताया कि रिपब्लिक डे आरटीसी वर्कशॉप पीएम रैली कार्यक्रम में दिल्ली के अंदर परेड में शामिल होने के लिए जोधपुर से एनसीसी के 8 कैडेट गए थे. जिनमें से 2 महिला कैडेट श्रेष्ठा माथुर और जया नेगी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इस पर उन्हें प्रधानमंत्री की ओर से सम्मानित (Honored by Prime Minister) भी किया गया. इन कैडेट के जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर परिजनों के साथ ही एनसीसी के अधिकारी और छात्रों ने स्वागत किया.