जोधपुर. शहर से मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. इस कड़ी में अब ट्रेनों से प्रतिदिन मजदूरों को उत्तर प्रदेश और बिहार रवाना किया जा रहा है. सोमवार को जोधपुर से बिहार के पूर्णिया के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. जिसमें 16 सौ से ज्यादा श्रमिकों को रवाना किया गया. इसके अलावा जयपुर से चलने वाली कानपुर के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 150 से अधिक श्रमिकों को जोधपुर रोडवेज बसों से जयपुर के लिए रवाना किया गया.
श्रमिक व्यवस्था को लेकर नियुक्त नोडल अधिकारी वंदना सिंघवी ने बताया की1600 सौ श्रमिकों को बिहार के पूर्णिया के लिए रवाना किया गया है. इन सब का किराया राज्य सरकार ने वहन किया है. इसके अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से रास्ते के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था भी की गई है. सिंघवी ने बताया की रविवार को बिहार के आरा के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलेगी. जिसके लिए श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं.