राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: 736 यात्रियों को लेकर झारखंड रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन - Jodhpur to Shramik Special train

प्रवासी मजदरों को ट्रेन के जरिए जोधपुर से उनेक प्रदेश भेजने का काम लगातार जारी है. इसी क्रम में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 736 मजदूरों को झारखंड के लिए रवाना किया गया. इस दौरान मजदूरों के लिए खाना और पानी की भी व्यवस्था की गई.

झारखंड के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन, Shramik Special Train for Jharkhand, Jodhpur news, Jodhpur to Shramik Special train
झारखंड रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन

By

Published : May 22, 2020, 11:50 PM IST

जोधपुर.प्रवासी मजदूरों का जोधपुर से अपने-अपने घरों पर जाने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन से एक और श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई. जिसमें लगभग 736 यात्री झारखंड के लिए रवाना हुए.

झारखंड रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन

इस ट्रेन में दौसा, टोंक, भरतपुर, जयपुर सहित अलग-अलग जिलों के प्रवासी मजदूर जोधपुर से अपने घरों के लिए रवाना हुए. प्रवासियों के लिए ट्रेन में जिला प्रशासन की ओर से खाने के पैकेट, नमकीन, बिस्किट पानी की बोतल इत्यादि की निशुल्क व्यवस्था करवाई गई. जिससे कि रास्ते में उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ ना हो.

ये पढ़ें:जोधपुर: अवैध पान-मसाला की बिक्री पर वाणिज्य कर विभाग की कार्रवाई, लाखों का माल जब्त

जोधपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि शुक्रवार को 736 प्रवासी मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन में अपने-अपने घरों के लिए रवाना हुए है. इन सभी के ट्रेन का किराया राजस्थान सरकार की ओर से वाहन किया जा रहा है. साथ ही इनके लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था करवाई गई है. जिला कलेक्टर ने बताया कि सभी प्रवासियों की संगरिया सरकारी स्कूल में थर्मल स्क्रीनिंग करवाने के बाद बसों से जोधपुर रेलवे स्टेशन लाया गया. जहां से उन्हें ट्रेन में बैठा कर अपने अपने घरों के लिए रवाना किया गया.

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अब तक जोधपुर में बिहार जाने वाले मजदूरों का सर्वाधिक आवेदन आए हैं. उन्हें भी जल्द से जल्द अपने अपने गंतव्य स्थान पर भेजा जाएगा. इसके लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details