जोधपुर.शहर के मंडोर थानाक्षेत्र में एक दुकानदार से बदमाशों ने 80 हजार रुपये और सोने की चैन लूट ली. घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी करवाई लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला. लूट का कारण दुकानदार द्वारा बदमाशों को तेज बाइक चलाने पर टोकना सामने आया है. घटना चेनपुरा स्टेडियम के पास की है.
पढ़ें: जोधपुर में अपहरण कर फिरौती लेने का एक और आरोपी गिरफ्तार
मंडोर थानाधिकारी सुरेशचंद्र सोनी ने बताया कि बड़ाबेरा मंडोर निवासी दिनेश गहलोत की चेनपुरा स्टेडियम एरिया में सैनेट्री की दुकान है. सुबह वह दुकान से बाइक पर निकल रहा था. तब सामने से दो युवक अपनी बाइक तेज गति से चलाते हुए आये. इस पर दिनेश गहलोत ने युवकों को बाइक को तेज चलाने को लेकर टोक दिया. इस दौरान एक बारगी बदमाश युवक बाइक लेकर आगे निकल गए. लेकिन वापस लौटे और दिनेश गहलोत से मारपीट करनी शुरू कर दी.
दुकानदार दिनेश का आरोप है कि उसके पास नगद 80 हजार रुपये थे जो कि वे बाद बदमाशों ने छीन लिए. इसके अलावा गले मे पहनी सोने की चेन भी ले गये. जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकाबंदी करवाई. लेकिन देर शाम तक बदमाशों का पता नहीं चला.