जोधपुर. राजगढ़ थाना थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या करने के मामले में विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कड़ी में बुधवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए प्रदर्शन किया.
वहीं इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की. प्रदर्शन के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. विधायक पुखराज गर्ग ने बताया कि एक ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा इस तरह व्यवस्थाओं से शुद्ध होकर आत्महत्या करना बताता है कि आंतरिक लोकतंत्र में कई खामी है. जिसके चलते उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया.