जोधपुर. गणेश चतुर्थी को लेकर जोधपुर शहर के विभिन्न इलाकों में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को विस्थापित करने का सिलसिला शुरु हो गया है. इसी बीच शिवसेना ने भी जोधपुर शहर में अलग-अलग जगह पर लगभग 400 से 500 मूर्तियां लगाने का दावा किया है.
शिवसेना जिला प्रमुख नरपत सिंह राजपुरोहित ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में जोधपुर शहर के प्रमुख जालोरी गेट चौराहे पर शिवसेना की तरफ से गणपति महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा. साथ ही शिवसेना ने जोधपुर शहर के अलग-अलग क्षेत्र में 400 से 500 मूर्तियां दी है जिसे गली-मोहल्लों में रहने वाले लोग अलग-अलग जगह पर विस्थापित करेंगे.
शिवसेना ने अलग-अलग जगह लगाई लगभग 500 गणेश प्रतिमा पढ़ें:गणेश चतुर्थीः खण्डेला के गणेश धाम मंदिर में धूमधाम से मनाया गया पर्व, मेले का आयोजन
जिला प्रमुख ने आम जनता से अपील की है कि सभी लोग 3 मीटर से ऊंची मूर्ति ना लगाएं. साथ ही मूर्ति पर मिट्टी से बना पेंट ही इस्तेमाल करें जिससे कि जलाशयों में मूर्ति के विसर्जन के वक़्त जल-जीवों को किसी प्रकार का कोई नुकसान ना हो. शिवसेना जिला प्रमुख ने बताया कि 10 दिन तक चलने वाले गणपति महोत्सव के दौरान जोधपुर के प्रमुख जालोरी गेट चौराहे पर भजन संध्या सहित विभिन्न आयोजन किए जाएंगे. जिला प्रमुख ने आम जनता से अपील की है कि गणपति विसर्जन के समय जोधपुर पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करें साथ ही गणपति विसर्जन कार्यक्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें जिससे कि कार्यक्रम को शांतिपूर्ण संपन्न किया जा सके.