जोधपुर.केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि अशोक गहलोत कांग्रेस के बाड़ेबंदी एक्सपर्ट मुख्यमंत्री बन चुके हैं, अपने ही नेताओं को कैद करने की जादूगरी उनसे अच्छी कोई नहीं कर सकता.
जोधपुर सांसद और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार को ट्वीट करके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष किया. केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि असम में अभी नतीजे आए नहीं हैं और कांग्रेस को हार का भूत डराने लगा है. असम के अपने और सहयोगी दल के प्रत्याशियों को राजस्थान लाकर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर बाड़ेबंदी का सहारा लिया है, वैसे मुख्यमंत्री जी का मुख्य काम यही है. फाइव स्टार सेवाओं का बाड़ा बनाकर अपने ही नेताओं को कैद करना.