राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शेखावत ने थपथपाई जोधपुर प्रशासन की पीठ...कहा- कोरोना वॉरियर्स को अच्छा काम करने के लिए बधाई

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर के जिला प्रशासन और सभी कोरोना वॉरियर्स को अच्छा काम करने के लिए बधाई दी है. बुधवार को जोधपुर सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि शुरुआती चूक के बाद जिस तरीके से काम हुआ है, वह निश्चित रूप से अच्छा और सराहनीय है.

By

Published : May 28, 2020, 9:07 AM IST

jodhpur news  corona management in jodhpur  जोधपुर प्रशासन की तारीफ  जोधपुर की खबर  जोधपुर में कोरोना प्रबंधन
कोरोना प्रबंधन को लेकर सरकार पर साधा निशाना

जोधपुर.मीडिया से रूबरू होते हुए शेखावत ने कहा कि प्रारंभिक स्तर पर जो चूक हुईं और कमियां रहीं. उसके बाद जिस तरीके से जिला प्रशासन और अन्य सभी लोगों ने काम किया है, वह बहुत ही सराहनीय है. इसकी वजह से आज जोधपुर भी देश के अन्य शहरों में जो काम हो रहा है, उसमें बराबर है.

कोरोना प्रबंधन को लेकर सरकार पर साधा निशाना

शेखावत ने राज्य सरकार पर निशाना साधने में देर नहीं की. उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस तरीके से इस महामारी को हैंडल किया है, अगर इसमें सजगता दिखाती तो जयपुर और जोधपुर के आज जैसे वर्तमान हालात नहीं होते. शेखावत ने कहा कि शुरुआत में जो चूक होने और कमियां होने से हमारे यहां कोरोना के नम्बर बढ़े थे, उससे सीखने की जरूरत है.

यह भी पढ़ेंः'कांग्रेस के घोड़ों ने दौड़ना बंद कर दिया है, अब ये अलग बात है कि वो अपने घोड़ों की हैसियत और ताकत समझ न पाएं'

उन्होंने कहा कि अगर यह वैश्विक बीमारी लंबे समय तक हमारे बीच रहती है तो इस अनुभव से हम अपने लोगों को बचा सकेंगे. शेखावत से जब यह पूछा गया कि अधिकारियों की बैठक में आपने कामकाज के तरीकों को लेकर कुछ अधिकारियों से नाराजगी भी जताई तो उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जिन कुछ अधिकारियों को जो व्यवहार करना चाहिए था नहीं किया. ऐसे में मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उनको बताऊं कि जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करना चाहिए.

गौरतलब है कि करीब दो माह बाद जोधपुर आए केंद्रीय मंत्री ने डीआरडीओ हॉल में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने नगर निगम की कार्यशैली और नगर निगम आयुक्त की कार्यशैली को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मेरे 10 एसएमएस करने पर भी जवाब नहीं दिया, यह उचित नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details