जोधपुर.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर (Shekhawat target cm gehlot) हमला बोला है. शेखावत ने कांग्रेस के नवसंकल्प शिविर के बाद गुजरात के हार्दिक पटेल और अब राजस्थान के विधायक गणेश घोघरा के इस्तीफे को लेकर ट्विट किया है. इसमें उन्होंने कहा कि सिंहासन पर बने रहने का कैसा धृतराष्ट्र सरीखा मोह है? गहलोत कहीं किसी को बुखार भी आने पर मेरा नाम रटने लगते हैं. उन्होंने कल भी मेरे खिलाफ बयानबाजी की. हर बात का दोष मुझ पर डालने की बजाय अपने गिरेबां में झांकें.
उन्होंने ट्वीट में पूछा है कि आप युवाशक्ति का दमन क्यों करना चाहते हैं? नवचिंतन शिविर में ऐसा क्या नवचिंतन हुआ कि होनहार युवाओं ने कांग्रेस को हमेशा के लिए अलविदा कहने की ठान ली है. उनकी पार्टी में यूथ परेशान हैं, ये सब जानते हैं. विद्रोह की बातें उठती हैं. सीएम की कुर्सी जाने का खतरा दिखता है लेकिन इस वजह से अपने ही विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को इतना प्रताड़ित कर देना कि वो अपनी सीट से त्यागपत्र देने को विवश हो जाए, यह कैसी राजनीति है?