राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए शेखावत ने मांगा सीएम गहलोत से सहयोग - प्रवासी मजदूरों के मदद के लिए लिखा पत्र

प्रवासी मजदूरों की घर वापसी को लेकर जोधपुर सांसद एवं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कुछ राज्यों से अपेक्षित सहयोग नहीं करने पर चिंता जताई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के लिखे गए पत्र के जवाब में शेखावत ने पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना के रोकथाम को लेकर राज्य और जोधपुर के प्रतिनिधियों ने पीड़ितो को हर संभव मदद करने का प्रयास किया है.

jodhpur news, जोधपुर न्यूज
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

By

Published : May 16, 2020, 8:03 PM IST

जोधपुर.सांसद एवं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रवासी मजदूरों के मामले में कुछ राज्यों के अपेक्षित सहयोग नहीं करने पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों के दूसरे राज्यों से राजस्थान वापसी के लिए और राजस्थान से मजदूरों को अन्य राज्यों विशेषकर पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र जाने के लिए वहां की राज्य सरकारों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है. इस बाबत शेखावत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर इन राज्यों के मुख्यमत्रियों से बात कर समस्या के जल्द निवारण हेतु आग्रह किया है.

प्रवासियों के घर वापसी के लिए शेखावत ने गहलोत से मांगा सहयोग

बता दें कि कोविड -19 महामारी को लेकर शेखावत की ओर से किए गए प्रयासों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत दिनों पत्र लिख कर आभार जताया था. इसके जवाब में मंत्री शेखावत ने मुख्यमंत्री गहलोत को यह पत्र लिखा है. इसमें मंत्री शेखावत ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के समय में और इसके रोकथाम को लेकर राज्य में और जोधपुर संसदीय क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों समेत सभी के सहयोग से पीड़ितो को हर संभव मदद का प्रयास किया है. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार ने राजस्थान सहित सभी राज्यों की सरकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूर्ण सहयोग किया है.

समस्या निवारण का किया आग्रह

इसके साथ ही पत्र में शेखावत ने मुख्यमंत्री गहलोत को अवगत कराया कि प्रवासी मजदूरों के दूसरे राज्यों से राजस्थान वापसी के लिए और राजस्थान से मजदूरों को अन्य राज्य सरकारों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है. इस बाबत केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मुख्यमंत्री गहलोत को इन राज्यों के मुख्यमत्रियों से बात कर समस्या के जल्द निवारण हेतु आग्रह किया है.

शेखावत ने जताया आभार

मुख्यमंत्री गहलोत ने मंत्री शेखावत को लिखे पत्र में सहकार का संकेत दिया था. इस पर मंत्री शेखावत ने गहलोत का अभिनंदन करते हुए आभार जताया और विश्वास दिलाया कि 'संकट के वर्तमान समय में ही नहीं, बल्कि राजस्थान के परिपेक्ष्य में भी मैं आपके सुदीर्घ अनुभव के आधार पर मार्गदर्शन लेने, आपको सुझाव और सहायता देने में सक्रिय रहूंगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details