जोधपुर.सांसद एवं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रवासी मजदूरों के मामले में कुछ राज्यों के अपेक्षित सहयोग नहीं करने पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों के दूसरे राज्यों से राजस्थान वापसी के लिए और राजस्थान से मजदूरों को अन्य राज्यों विशेषकर पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र जाने के लिए वहां की राज्य सरकारों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है. इस बाबत शेखावत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर इन राज्यों के मुख्यमत्रियों से बात कर समस्या के जल्द निवारण हेतु आग्रह किया है.
बता दें कि कोविड -19 महामारी को लेकर शेखावत की ओर से किए गए प्रयासों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत दिनों पत्र लिख कर आभार जताया था. इसके जवाब में मंत्री शेखावत ने मुख्यमंत्री गहलोत को यह पत्र लिखा है. इसमें मंत्री शेखावत ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के समय में और इसके रोकथाम को लेकर राज्य में और जोधपुर संसदीय क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों समेत सभी के सहयोग से पीड़ितो को हर संभव मदद का प्रयास किया है. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार ने राजस्थान सहित सभी राज्यों की सरकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूर्ण सहयोग किया है.
समस्या निवारण का किया आग्रह