राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गजेंद्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत और प्रियंका वाड्रा को जमकर कोसा - प्रियंका वाड्रा के 500 बसें भेजने का मामला

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राहुल गांधी के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा पर निशाना साधा है. रविवार को उन्होंने आरोप लगाया कि स्वयं मजदूरों को लाने में विफल रही राजस्थान सरकार, अब 500 बसें भेजने के नाम पर अपनी नेता का महिमामंडन करने में लगी है.

jodhpur news, rajasthan news, hindi news
शेखावत ने प्रियंका वाड्रा के 500 बसें भेजने को राजनीतिक बयानबाजी बताया

By

Published : May 17, 2020, 9:48 PM IST

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राहुल गांधी के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा पर निशाना साधा है. रविवार को उन्होंने आरोप लगाया कि स्वयं मजदूरों को लाने में विफल रही राजस्थान सरकार, अब 500 बसें भेजने के नाम पर अपनी नेता का महिमामंडन करने में लगी है.

शेखावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की बड़ी नेता, जो उत्तर प्रदेश की प्रभारी हैं, राष्ट्रीय महासचिव हैं, उनके नाम पर कहा जा रहा है कि उन्होंने 500 बसें भेजी हैं. जो उत्तर प्रदेश बार्डर तक मजदूरों को लेकर जाएंगी. राजस्थान सरकार मजदूरों के लिए व्यवस्था नहीं कर पाई है. ये उसी का परिणाम है कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव को मजदूरों की व्यवस्था करनी पड़ी. यह केवल राजनीतिक बयानबाजी है. इससे कुछ नहीं होने वाला है. हमें मजदूर और प्रवासी का दर्द समझना पड़ेगा. उनके लिए व्यवस्था करनी पड़ेगी.

शेखावत ने कहा कि जो साढ़े 12 लाख लोग राजस्थान में आने वाले थे, उनके लिए राज्य सरकार ने अब तक क्या किया है, क्या संसाधन जुटाए हैं, किस तरह से उनको लाने का रोडमैप बनाया है. उसका खुलासा करना पड़ेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने एक महीने पहले कहा था कि केंद्र सरकार यदि अनुमति दे तो हमारे पास 4000 बसें खड़ी हैं.

पढ़ेंःजयपुर Central Jail और डिस्ट्रिक्ट जेल में कोरोना का कहर, RAC के एक जवान की मौत

उन्होंने कहा कि हम तुरंत मजदूरों को ला सकते हैं और यहां से मजदूरों को उनके राज्य में पहुंचा सकते हैं. जब केंद्र सरकार ने अनुमति प्रदान की तो ये बसें गायब हो गईं. फिर उन्होंने नया राग अलापा कि हमें रेलों की सुविधा प्रदान की जाए. अब रेलों की सुविधा केंद्र सरकार ने प्रदान कर दी. एक तरफ उत्तर प्रदेश जैसा राज्य है, जहां 500 रेल पहुंच गईं, जबकि दूसरी तरफ राजस्थान जैसा प्रदेश है, यहां ढाई सौ की संख्या में भी रेलें नहीं पहुंची हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details