राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छात्र के आत्महत्या मामले को लेकर एसएफआई का विरोध प्रदर्शन - एसएफआई का विरोध प्रदर्शन

बीएससी नर्सिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र के आत्महत्या मामले में एसएफआई ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

suicide in Jodhpur, SFI protests
छात्र के आत्महत्या मामले को लेकर एसएफआई का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Aug 17, 2020, 5:15 PM IST

जोधपुर. स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से सोमवार को जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही जोधपुर जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जोधपुर के एसएलबीएस कॉलेज के विद्यार्थी द्वारा आत्महत्या करने के मामले में कॉलेज प्रशासन पर कार्रवाई करने की मांग की.

छात्र के आत्महत्या मामले को लेकर एसएफआई का विरोध प्रदर्शन

एसएफआई का कहना है कि बीएससी नर्सिंग के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी का कॉलेज वालों ने आर्थिक, जातिगत व मानसिक रूप से शोषण किया, जिस कारण गत 9 जुलाई को छात्र ने आत्महत्या कर ली. इसलिए यह आत्महत्या नहीं, संस्थागत हत्या है, क्योंकि कॉलेज प्रशासन द्वारा बार-बार फीस जमा कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा था और जिन विद्यार्थियों द्वारा फीस जमा नहीं करवाई गई, उन विद्यार्थियों पर जबरन फाइन भी वसूल किया जा रहा था.

पढ़ें-जोधपुर: भाजपा विधायक पब्बाराम विश्नोई हुए कोरोना संक्रमित, विधानसभा सत्र में हुए थे शामिल

इसके चलते विद्यार्थी राम ऋषि और उसके साथियों ने इसका विरोध भी किया. विरोध के बाद कॉलेज प्रशासन ने उसे निलंबित कर दिया. जिसके पश्चात राम ऋषि ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

पढ़ें-बाड़मेर: पानी की डिग्गी में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

वहीं स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ज्ञापन के जरिए रिट लेवल प्रथम शिक्षक भर्ती में 2 वर्षीय कोर्स बीएसटीसी को शामिल करने की भी मांग की है. एसएफआई का कहना है कि अगर उनके द्वारा दी गई मांगों पर आगामी कुछ दिनों में कार्रवाई नहीं की गई तो स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details