जोधपुर. स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से सोमवार को जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही जोधपुर जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जोधपुर के एसएलबीएस कॉलेज के विद्यार्थी द्वारा आत्महत्या करने के मामले में कॉलेज प्रशासन पर कार्रवाई करने की मांग की.
एसएफआई का कहना है कि बीएससी नर्सिंग के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी का कॉलेज वालों ने आर्थिक, जातिगत व मानसिक रूप से शोषण किया, जिस कारण गत 9 जुलाई को छात्र ने आत्महत्या कर ली. इसलिए यह आत्महत्या नहीं, संस्थागत हत्या है, क्योंकि कॉलेज प्रशासन द्वारा बार-बार फीस जमा कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा था और जिन विद्यार्थियों द्वारा फीस जमा नहीं करवाई गई, उन विद्यार्थियों पर जबरन फाइन भी वसूल किया जा रहा था.
पढ़ें-जोधपुर: भाजपा विधायक पब्बाराम विश्नोई हुए कोरोना संक्रमित, विधानसभा सत्र में हुए थे शामिल